डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

बलरामपुर-   पुलिस भर्ती परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु बैठक एमएलके पीजी कॉलेज में डीएम  अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जनपद में 17  एवं 18 फरवरी को 14 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। जिसमे कुल 8016 अब अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे।बैठक में डीएम ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा को शुचितपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने के लिए सेक्टर,स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पर्यवेक्षक सभी तैयारी पूर्ण कर लें।
 
परीक्षा केदो का भ्रमण कर समस्त बिंदुओं का का आकलन कर ले। रेलवे स्टेशन एवं बसअड्डा पर बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न सुविधाए आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक की भूमिका अति महत्वपूर्ण होगी। किसी भी दशा में कोई भी गड़बड़ी न हो यह केंद्र व्यवस्थापक सुनस्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक  केशव कुमार द्वारा परीक्षा केदो पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
 
 
 
 
 
Tags: Balrampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां