सड़क सुरक्षा के प्रति डोर टू डोर जागरूक किया
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को डोर टू डोर जागरूक करते सत्यनाम सेवा के लोग
On
रुपईडीह (गोंडा) । जनपद की सामाजिक संस्था सत्यनाम सेवा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटरा बाजार ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत, मथुरा ,पुरे महोलिया , रायपुर फकीर,अशोकपुर, गण्डाही, सहित लगभग 30 जगहों पर 5000 से अधिक घरों में पहुंच कर डोर टू डोर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम को चलाया।संस्था के प्रबंधक राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे संस्था ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सत्यनाम सेवा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जनपद के लगभग 5000 घरों से भी ज्यादा डोर टू डोर कार्यक्रम किए। परिवार के मुखिया तथा बच्चो को भारत सरकार की सड़क सुरक्षा की नीतियों से अवगत करवाया तथा अपील किया की आगे से आप सभी यातायात के नियमो का पालन करें। संस्था द्वारा प्रत्येक परिवार को पंपलेट तथा अन्य जागरूकता सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई।
Tags: GONDA
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 Feb 2025 21:45:44
बदायूं। गुरुवार को जमाअत ए इस्लामी हिन्द की महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश पश्चिम की प्रदेश सचिव डॉ संजीदा आलम
टिप्पणियां