पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाकर चार लोगों के हत्याकांड मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा

    पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाकर चार लोगों के हत्याकांड मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा

अररिया । अररिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने बहुचर्चित पलासी के फरसा डांगी में हुए घर में आग लगाकर सास,ससुर,साला और साली हत्याकांड मामले में दोषी मोजसिम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।अपने फैसले में जिला जज ने आजीवन कारावास के साथ 15 हजार रुपये का अर्थदंड भी दोषी पर लगाया है।साथ ही अपने फैसले में अर्थ दंड के रूप में जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतने का भी फरमान सुनाया है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह की न्यायालय ने सत्र वाद संख्या 281/2022 में यह फैसला सुनाया।दोषी पाये जाने वाला पलासी के फरसा डांगी के 30 वर्षीय मोजसिम पिता - शकील है।केस नरगिस परवीन के द्वारा पलासी थाना में कांड संख्या 167/2021 दर्ज कराई गई थी। जिसमे उन्होंने बहनोई के द्वारा ही उसके पिता,मां,भाई और बहन की निर्मम हत्या घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर कर देने की बात कही थी ।घटना में पिता इरशाद, मां मरजीना, भाई अबुध, बहन शकीला की मौत हो गई। इस कांड में सुचिका ने दोषी के अलावा अबु नसर, बीबी रजीना, चुन्नी,ईसबर, संजरी पांच अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसमें 3 सितम्बर 2021 को उसके जीजा मोजसिम अन्य लोगों के साथ घर पर आकर टिन और फुस के घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने की बात कही थी।घटना में चार लोगों की जान गई थी,जो एक ही कमरे में सोये हुए थे।

शिकायतकर्ता सूचिका ने अस्पताल में घायल अवस्था में अपने फर्द बयान में यह भी बताया था कि दोषी मोजसिम का निकाह उसकी बहन के साथ हुआ था और वह उसे तलाक भी दे दिया था।बावजूद इसके वह अपनी तलाकशुदा पत्नी को रखने के लिए दवाब बना रहा था और इसी प्रतिशोध में ने घटना को अंजाम दिया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
भोपाल। प्रदेश में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आज (गुरुवार...
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी
जायसवाल और जडेजा की धमक से इंग्लैंड पर भारी भारत
फर्जी फैकल्टी, नकली छात्रों के सहारे मेडिकल कॉलेजों में खेल
अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुई भक्तों की टोली, पहला जत्था करेगा दर्शन