हक और हिस्सेदारी के लिये संघर्ष तेज करेगी जन अधिकार पार्टी

बैठक में सांगठनिक मजबूती पर जोरः जिलाध्यक्ष आशीष मौर्य का फूल मालाओं के साथ स्वागत

हक और हिस्सेदारी के लिये संघर्ष तेज करेगी जन अधिकार पार्टी

बस्ती - जन अधिकार पार्टी की बैठक रविवार को प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष आशीष मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांगठनिक विस्तार पर चर्चा के साथ ही आगामी लोकसभा के चुनाव में पार्टी की भूमिका पर विचार किया गया।
जन अधिकार पार्टी के मण्डल प्रभारी सुनील मौर्य ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबीनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा चल रही है। कहा कि आजादी  के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई, इसकी मंशा थी कि देशवासी मिलजुल कर एक सशक्त, समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करेंगे। सभी देशवासियों को आबादी के अनुरूप हक हिस्सेदारी मिलेगी, लेकिन देश की मेहनतकश जनता के साथ धोखा हुआ। खासकर पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों को हक हिस्सेदारी से साजिश करके वंचित कर दिया गया। उनको   अधिकार दिलाने के लिये पार्टी हर स्तर पर संघर्ष तेज करेगी।
जिलाध्यक्ष आशीष मौर्य ने कहा कि  देश में असली लड़ाई भागीदारी, एक देश एक समान पाठ्यक्रम शिक्षा, अच्छी चिकित्सा सुविधा, नौजवानों को बिना भेदभाव के रोजगार दिए जाने, समान रोजगार का रोजगार दिए जाने, प्रभावी महंगाई नियंत्रण का है। कहा कि जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है, जो सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से देश में आमूलचुक परिवर्तन कर समाज के अंतिम व्यक्ति के होठों पर मुस्कान लाना चाहती है। जनपद में संगठन का विस्तार कर इसे मजबूत बनाया जायेगा।
कार्यक्रम में झिनकान मौर्य, अखिलेश प्रजापति, अभिषेक मौर्य आदि ने पार्टी के नीति, कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी देते हुये एकजुटता पर जोर दिया। इसके पूर्व नवागत   जिलाध्यक्ष आशीष मौर्य का पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अनेक स्थानों पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। मुख्य रूप से दिनेश शर्मा, ओम प्रकाश मौर्य, अंकुर साहनी, आलोक सिंह, संजय मौर्य, अजय, हनुमान, घनश्याम मौर्य, मोनू गौतम के साथ ही जन अधिकार पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 2

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां