दूरसंचार घोटालाः सत्तारूढ़ दल के सांसद एवं पूर्व मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा
काठमांड। 321 करोड़ के दूरसंचार घोटाले में सत्तारूढ़ दल नेपाली कांग्रेस के सांसद और पूर्व मंत्री मोहन बहादुर बस्नेत सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ विशेष अदालत में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। दूरसंचार यातायात निगरानी और धोखाधड़ी नियंत्रण प्रणाली (टेरामॉक्स) की खरीद के दौरान बस्नेत संचार मंत्री के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने विशेष अदालत में मामला दायर किया। पूर्व मंत्री बस्नेत के अलावा जिन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है उनमें नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष दिगंबर झा और पुरुषोत्तम खनाल, पूर्व सदस्य धनराज ज्ञवाली और टीका प्रसाद उप्रेती शामिल हैं। इसी तरह प्राधिकरण के निदेशक विजय कुमार राय, उप निदेशक रेवती राम पंथी और सुरेश बस्नेत, हिरन्य प्रसाद बस्ताकोटी और अच्युतानंद मिश्रा भी इसमें शामिल हैं। ब्यूरो के प्रवक्ता राजेंद्र पौडेल के मुताबिक निदेशकों सुरेंद्र लाल हाडा, दीपेश आचार्य और उप निदेशक संदीप अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने कंसल्टिंग कंपनी वैनराइज सॉल्यूशन, इसके सीईओ जमाल अनौती, इसके नेपाल एजेंट कार्यालय, अध्यक्ष दिलीप कुमार गुरुंग और निदेशक तेज प्रसाद खरेल के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया है।
टिप्पणियां