अमेरिका में रह रहे लोगों को राहत, कोर्ट ने ट्रंप के नागरिकता आदेश पर लगाई रोक
By Tarunmitra
On
कांकर्ड। अमेरिका में तीसरे संघीय जज ने भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जन्म से नागरिकता के अधिकार को खत्म करने के अधिशासी आदेश को खारिज कर दिया है। इस अधिकार के तहत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों की वहां जन्म लेने वाली संतानों को स्वत: ही अमेरिकी नागरिकता प्राप्त होती है।
न्यू हैम्पशायर में अमेरिकी जिला जज जोसेफ एन लैपलांटे ने सोमवार को यह फैसला दिया है। उनका यह फैसला पिछले हफ्ते सीएटल व मैरीलैंड के दो जजों के ऐसे ही फैसलों के बाद आया है।
जन्मजात नागरिकता पर विवाद
इससे पहले, मैरीलैंड के एक संघीय न्यायाधीश ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकारी आदेश पर दूसरी बार राष्ट्रव्यापी रोक लगाने का आदेश दिया था, जिसमें अमेरिका में अवैध रूप से किसी के यहां जन्मे किसी भी व्यक्ति की जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने की मांग की गई है।
चार राज्यों द्वारा दायर एक अलग मुकदमे के कारण ट्रंप के शपथ ग्रहण सप्ताह के आदेश को पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। उनसे भी पहले, अमेरिकी जिला न्यायाधीश डेबोरा बोर्डमैन ने कहा कि देश की किसी भी अदालत ने 14वें संशोधन की ट्रंप प्रशासन की व्याख्या का समर्थन नहीं किया है।
33 देशों में जन्मजात नागरिकता
ट्रंप के शपथ ग्रहण सप्ताह के आदेश को पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, क्योंकि वाशिंगटन राज्य में चार राज्यों द्वारा एक अलग मुकदमा दायर किया गया था।
बता दें कि पूरी दुनिया में जन्मजात नागरिकता देने वाले 33 देश ही हैं, जिनमें अमेरिका शामिल है। विधेयक में सेंटर फॉर इमिग्रेशन स्टडीज के अनुसार यह कहा गया कि कि 2023 में जिन बच्चों को जन्मजात नागरिकता मिली है, वह अमेरिका में जन्मे कुल बच्चों की संख्या का 7 प्रतिशत है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Mar 2025 16:26:22
पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला...
टिप्पणियां