अमेरिका में फिलिस्तीन समर्थक खलील की पत्नी ने पहले बच्चे को जन्म दिया, नहीं मिली मिलने की इजाजत

अमेरिका में फिलिस्तीन समर्थक खलील की पत्नी ने पहले बच्चे को जन्म दिया, नहीं मिली मिलने की इजाजत

वाशिंगटन। फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी महमूद खलील की पत्नी डॉ. नूर अब्दुल्ला ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। खलील इस समय आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन की हिरासत में है। महमूद खलील ने अपने बेटे से मिलने के लिए न्यू ऑरलियन्स आईसीई ईआरओ फील्ड ऑफिस डायरेक्टर मेलिसा बी हार्पर से अस्थायी रिहाई का अनुरोध किया। उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया। एबीसी न्यूज की खबर के अनुसार, महमूद खलील इस समय लुइसियाना के जेना में एक हिरासत केंद्र में बंद है। खलील के वकीलों ने ई-मेल के माध्यम से दो सप्ताह की रिहाई का अनुरोध किया था। वकीलों ने यह भी कहा था कि खलील को रिहाई अवधि में निगरानी में रखा जा सकता है। हार्पर ने अनुरोध को अस्वीकार करते हुए ई-मेल में लिखा, '' अनुरोध पर विचार करने और मुवक्किल के मामले की समीक्षा के बाद रिहाई के अनुरोध को अस्वीकार किया जाता है।''

डॉ. नूर अब्दुल्ला ने बेटे को जन्म के बाद एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया, ''मेरे बेटे और मुझे महमूद के बिना धरती पर अपने पहले दिन नहीं गुजारने चाहिए। आईसीई (अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन) और ट्रंप प्रशासन ने फिलिस्तीनी स्वतंत्रता के लिए महमूद के समर्थन को चुप कराने के प्रयास में हमारे परिवार से ये अनमोल पल चुरा लिए हैं।'' उल्लेखनीय है कि कोलंबिया विश्वविद्यालय में छात्र के रूप में महमूद खलील ने गाजा में युद्ध का विरोध करने वाले एक समूह का हिस्सा रहे हैं। खलील ने दिसंबर में कोलंबिया में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उन्हें मार्च में कोलंबिया में उनके आवास से आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन ने गिरफ्तार किया था।


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
बलरामपुर। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी...
आगजनी व मारपीट के मामले में 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
लोहाघाट में वनाग्नि के प्रति जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय क्विज
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी गयी जनता की समस्याएं, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
बीएलओ, वालेंटियर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के 312 सदस्य की टीम जाएगी नई दिल्ली : सीईओ
शैक्षिक गुणवत्ता के साथ-साथ विशिष्ट बच्चों पर फोकस करें-जेडी
चंपावत के भींगराड़ा में पीरूल ब्रिकेट यूनिट बनी आशा की किरण