पाकिस्तानियों ने चुराया चाइनीज कंपनी से करोड़ों का सामान
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। रमजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान उल्टी-सीधी हरकते करने से बाज नहीं आ रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रही पाकिस्तान की आवाम ने एक नया कारनामा कर दिया है। पाक की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि अब वह लूट करने पर उतर आए है। सोशल मीडिया पर हाल में ही कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें पाकिस्तान की आवाम एक चायनीज कॉल सेंटर में घुसकर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाने शुरू कर दी उन्हें एक मौका मिल गया। लोगों ने वीडियो पर अपने कमेंट करके प्रतिक्रियाएं भी देना शुरू कर दिया है। जिसे पढ़ने के बाद आप हंसे से लोटपोट हो जाएंगे।
चीनी कॉल सेंटर हुआ पाकिस्तानी आवाम का शिकार
आपको बता दें कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक चीनी कॉल सेंटर स्थित है, जिसे पाकिस्तानी आवाम ने लूट लिया। रामजान के इस पवित्र महीने में भी पाकिस्तान की आवाम गुनाह करने से जरा भी नहीं डर रही है। लोग सैकड़ों की संख्या में ऑफिस में घुसे और सामने जो भी मिला वह उठा ले गए। चोरी कर बाहर निकल रहे लोगों के हाथ में सैकड़ों लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ फर्नीचर और कटलरी साफ-साफ दिख रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के लोग एक बिल्डिंग से कंप्यूटर, टीवी, टेलीफोन और विभिन्न ऑफिशियल उपकरण चुरा कर बाहर निकल रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ऑफिस में घुसकर चोरी कर ली और अपने इस कारनामें पर बेशर्मी के साथ मुस्कुराते हुए बाहर निकल रहे हैं। इस वीडियो में एक लड़का कह रहा है किपाकिस्तान के लोग एक चाइनीज कॉल सेंटर में घुसकर चोरी कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Incognito_qfs और @Buzylante नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 11:45:32
रांची । झारखंड एक बार फिर से तपने लगा है। राज्य के पलामू जिला में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया...
टिप्पणियां