भारत-बांग्लादेश ने वीजा मुद्दों और प्रत्यर्पण मामलों पर की चर्चा

भारत-बांग्लादेश ने वीजा मुद्दों और प्रत्यर्पण मामलों पर की चर्चा

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश कांसुलर वार्ता का चौथा दौर बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित किया गया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (सीपीवी) डॉ. अमन पुरी ने किया, जबकि बांग्लादेश की ओर से प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के महानिदेशक (दक्षिण एशिया) रोकेबुल हक ने किया।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार की शाम एक बयान में कहा बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने कांसुलर मुद्दों, वीजा मामलों, प्रत्यावर्तन, एमएलएटी और प्रत्यर्पण मामलों आदि पर समन्वय और सहयोग को मजबूत करने के तंत्र पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के नागरिकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए द्विपक्षीय संशोधित यात्रा व्यवस्था (आरटीए) को और मजबूत करने पर भी सहमति व्यक्त की।

बयान के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच कांसुलर, वीजा और आपसी कानूनी सहायता सहयोग मामलों पर संचार का एक नियमित चैनल बनाकर लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से 2017 में भारत-बांग्लादेश कांसुलर वार्ता तंत्र स्थापित किया गया था। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई तथा पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर ढाका में वार्ता के अगले दौर का आयोजन करने पर सहमति व्यक्त जताई।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कार खाई में गिरी, दो की मौत... कार खाई में गिरी, दो की मौत...
पौड़ी गढ़वाल। शुक्रवार को जिले के पैठाणी व पौड़ी कोतवाली थानाक्षेत्र में एक एक सड़क दुर्घटना हो गई। पैठाणी में...
नाबालिग की हत्या व दुष्कर्म मामले में युवक काे डबल फांसी की सजा
पंडोह बांध के पास गिरी, पांच की मौत, मरने वालों में 3 महीने की बच्ची व एक दंपति भी शामिल
एक ही परिवार के तीन किशोर डूबे, एक का शव बरामद
साइकिल सवार हलवाई को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
पालिका प्रांगण में हुई शोक सभा, दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की 
मदरसों को मान्यता देने के लिए कड़ाई से नियमों का हो पालन: योगी