भारत के सहयोग से नेपाल में बने 3 स्कूलों का उद्घाटन

भारत के सहयोग से नेपाल में बने 3 स्कूलों का उद्घाटन

नई दिल्ली। भारत की वित्तीय सहायता से बीते सप्ताह नेपाल के तीन अलग-अलग स्थानों पर 3 स्कूल भवनों का उद्घाटन हुआ। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत निर्मित इन स्कूल भवनों का उद्घाटन भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने स्थानीय नेताओं के साथ संयुक्त रूप से किया।

बुधवार को नेपाल के सुनसरी जिले में जहां दो विद्यालय भवनों का उद्घाटन किया गया था, वहीं शुक्रवार को नवलपरासी (पूर्व) में भी एक स्कूल की इमारत का उद्घाटन हुआ। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, सुनसरी जिले की रामधुनी नगर पालिका में 2.63 करोड़ नेपाली रुपये की कुल लागत से निर्मित भड़गांव सनवारी माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव सुमन शेखर, जिला समन्वय समिति (डीसीसी) प्रमुख राजन मेहता और स्थानीय महापौर शंकर लाल चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इसके अलावा इनारुवा नगर पालिका, सुनसरी में 3.5 करोड़ नेपाली रुपये की कुल लागत से निर्मित श्री भगवती माध्यमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन प्रथम सचिव सुमन शेखर, डीसीसी प्रमुख राजन मेहता और स्थानीय महापौर केदार भंडारी ने किया।

भारत सरकार की वित्तीय सहायता से 2.75 करोड़ नेपाली रुपये की कुल परियोजना लागत से निर्मित बुलिंगतार ग्रामीण नगर पालिका, नवलपरासी (पूर्व) में एक स्कूल का उद्घाटन सांसद डॉ. शशांक कोइराला, जिला समन्वय समिति के प्रमुख भगौती यादव, बुलिंगतार नगर पालिका अध्यक्ष दीपेंद्र सुनारी और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव डॉ. साहिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में पड़ोसी देश का लगातार सहयोग कर रहा है। इन परियोजनाओं को भारत और नेपाल सरकार के बीच उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं पर हुए समझौते के तहत उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी)  के रूप में शुरू किया गया था। करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इन सभी प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन समारोह में मौजूद स्थानीय नेताओं ने भारत सरकार और भारतीय दूतावास का आभार व्यक्त किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राज्यपाल ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी राज्यपाल ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक...
26 जनवरी आज, कर्तव्य पथ परेड के स्वागत को तैयार
जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
अस्मिता खेलो इंडिया लीग: अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में फुटबॉल की चमक
शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे श्रीकृष्ण पाण्डेय-राकेश पाण्डेय
संविधान की रक्षक है भाजपा - राधेश्याम कमलापुरी
Guwahati : अभाविप, सील ट्रस्ट के 240 छात्रों का देशभर में भव्य स्वागत