उर्वरकों के वितरण के दौरान कर्मियों को लगाकर सघन निरीक्षण कराया जाएः डीएम

उर्वरकों के वितरण के दौरान कर्मियों को लगाकर सघन निरीक्षण कराया जाएः डीएम

IMG-20231122-WA0182

बदायूँ। कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला उर्वरक समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद बदायूँ में उपलब्ध उर्वरकों के वितरण से सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में निम्नवत् उर्वरकों की उपलब्धता है। यूरिया 27755, डीएपी 2468, एनपीके 2332, एमओपी 2435 एवं एसएसपी 2137 मै0 टन है। इफ्को द्वारा अवगत कराया गया कि इफ्को डीएपी की 50000 बैग की रेक पोर्ट से निकल चुकी है जो जनपद में शुक्रवार तक पहुचने की सम्भावना है। 

डीएम ने निर्देश दिए कि इफ्को की प्रस्तावित रेक का आवंटन शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पैक्स समितियों को अधिकतम आवंटन कराते हुए वितरण कराया जाए। वितरण के समय समितियों का सघन निरीक्षण किया जाये व बोयी जाने वाली फसलों की संस्तुतियों के आधार पर डीएपी का वितरण कराया जाए। डीएपी व यूरिया का वितरण जोतवही व बोयी जाने वाली फसल की संस्तुतियों के आधार पर ही पीओएस मशीन से किया जाए। शासन के निर्देशों के क्रम में उर्वरको के अधिक प्रयोग से दुष्प्रभाव को रोकने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में कृषकों को जागरूक किया जाए। यूरिया, डीएपी, एमओपी के स्थान पर जैव उर्वरक, नैनों उर्वरक व गोबर की खाद का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। नैनो डीएपी, नैनो यूरिया के प्रयोग को बढावा देने के लिए अभियान चलाकर प्रदर्शन आयोजित कराते हुए कृषकों को प्रोत्साहित किया जाए। उर्वरकों के वितरण के दौरान जनपद में राजस्व कर्मियों, सहकारिता के कर्मियों, कृषि विभाग के कर्मियों को लगाकर सघन निरीक्षण कराया जाये व समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सघन निरीक्षण का कार्य करें। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाए।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों संग की आत्महत्या, पानी के टैंक में मिले चारों के शव पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों संग की आत्महत्या, पानी के टैंक में मिले चारों के शव
बाड़मेर। जिले के शिव थाना इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की सामूहिक आत्महत्या की दर्दनाक घटना सामने...
स्टॉक मार्केट में प्रीमियम लिस्टिंग के बाद सनटेक इंफ्रा को लगा झटका
स्टॉक मार्केट में सुपरटेक ईवी की फीकी एंट्री
मजबूत लिस्टिंग के बाद रामा टेलीकॉम के शेयरों पर लगा लोअर सर्किट
स्टॉक मार्केट में एचडीबी फाइनेंशियल की शानदार शुरुआत, मुनाफे में आईपीओ निवेशक
सर्राफा बाजार में लौटी तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, सपाट स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी