सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतगणना प्रशिक्षण का किया गया निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतगणना प्रशिक्षण का किया गया निरीक्षण

IMG-20240526-WA0050 IMG-20240526-WA0051 महराजगंज, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्मिकों का आज आईटीएम चेहरी में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, जिसका निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक गुरुप्रीत कौर सप्रा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने मतगणना कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना एक संवेदनशील विषय है। इसलिए सभी मतगणना कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। कोई शंका होने पर अथवा समस्या होने पर एआरओ के निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक निर्धारित समय पर मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं।

          जिलाधिकारी ने मतगणना में तैनात कार्मिकों से मतगणना प्रक्रिया, मतगणना के दौरान   प्राप्त होने वाले तकनीकी त्रुटि आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन दबाव काफी होता है। अतः सभी लोगों से अनुरोध है कि संपूर्ण प्रक्रिया से अच्छी तरह अवगत हो लें और ईवीएम पर व्यवहारिक अभ्यास कर लें। इसके बाद भी कोई समस्या होती है तो अपने मास्टर ट्रेनर से संपर्क कर अपनी शंकाओं का समाधान कर लें। आप जितने ज्यादा तैयार रहेंगे, उतना ज्यादा दबाव को झेलने में सक्षम रहेंगे और इससे गलती होने की गुंजाइश न्यूनतम हो जाती है। दो पालियों में कुल 380 मतदानकार्मिकों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना कार्मिकों को पहले पीपीटी और उसके बाद मशीन पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मतदानकार्मिकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही। प्रशिक्षण परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, सहायक अभियंता लघु सिंचाई नवीन सहगल द्वारा प्रदान किया गया।   
           इस दौरान डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह, डीआईओएस अमरनाथ राय, डीपीआरओ यावर अब्बास, बीडीओ नौतनवा चंद्रशेखर कुशवाहा, बीडीओ पनियरा अमरनाथ उपाध्याय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जब तक पालिका में बजट रहेगा, तब तक शहर का विकास होता रहेगा: फात्मा रज़ा  जब तक पालिका में बजट रहेगा, तब तक शहर का विकास होता रहेगा: फात्मा रज़ा 
    बदायूं। शुक्रवार को फात्मा रज़ा ने मोहल्ला नेकपुर में सीसी इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य एवं छह सडका
दीक्षांत समारोह में मेधावियों में प्रमाण-पत्र का वितरण
प्रभारी मंत्री ने युवाओं, उद्यमियों एवं कारीगरों का गौरव सम्मान कर किया उत्साहवर्धन
विधायक अजय सिंह के सहयोग से 1800 यात्री महाकुंभ के लिए रवाना
कप्तानगंज में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का भव्य स्वागत
योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेंगी - आशीष पटेल
डिजिटल वारियर्स कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में दी गई जानकारी