वृद्धाश्रम और बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

वृद्धाश्रम और बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

बस्ती - अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश मिश्रा एवं एसीजेएम-तृतीय आलोक वर्मा ने वृद्धाश्रम बनकटा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निवासित वृद्धजनों को ठँडी के मौसम के अनुसार बिस्तर व वस्त्र आदि की व्यवस्था करने हेतु प्रबंधक को निर्देशित किया गया। वृद्धाश्रम में आर०ओ० व हीटर खराब पाया गया, दरवाजों में पर्दे नहीं लगे थे, खिड़िकियों पर पन्नी लगी थी, इस स्थिति पर उन्होंने मौसम को देखते हुए खिड़कियों पर दरवाजे लगाने हेतु निर्देशित किया हैं। समय - समय पर चिकित्साधिकारी से संपर्क स्थापति कर चिकित्सीय कैम्प लगाने हेतु भी निर्देशित किया गया। वृद्धाश्रम में जाड़े के मौसम को देखते हुए व्यवस्था अत्यंत खराब पाई गई, जिस पर अनुश्रण समिति द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई।वृद्धाश्रम के निरीक्षण के बाद समिति द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह , पचपेड़िया मार्ग, बस्ती का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा पाया गया कि बाल संप्रेषण गृह बहुत ही संकीर्ण है। किशोर की संख्या क्षमता से अधिक है। अधीक्षक को सक्षम अधिकारी से पत्राचार कर बाल संप्रेषण गृह को किसी अन्य, उचित, वृहद स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा समिति द्वारा अधीक्षक को भोजन की गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ऐसे किशोर जो गरीबी वह अन्य कारणों से अपने वाद में पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए भी निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती को पत्र के माध्यम से सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा समय-समय पर बाल संप्रेषण गृह में चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से चिकित्सीय कैंप लगाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

2

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री