भाजपा का जिला महानगर का गाँव चलो अभियान , जिला कार्यशाला का भाजपा कार्यालय पर हुआ आयोजन
By Ravindra
On
फ़िरोज़ाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर की ‘गांव चलो अभियान’ की जिला कार्यशाला आज भाजपा कार्यालय मोड़ा कनेटा में जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी बज्र बहादुर ने पार्टी के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 4 फरवरी से 11 फरवरी से भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव चलो अभियान के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक गॉव में पार्टी के पदाधिकारी व सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता जनपद के प्रत्येक गांव में प्रवास करेंगे । गॉव चलो अभियान के निमित्त पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा व नीतियों व डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक गॉववासियों को अवगत कराऐंगे। कार्यशाला में गॉव चलो अभियान को लेकर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी से विस्तृत रूप से चर्चा की और इस अभियान को सफल बनाने की कार्ययोजना बनाई।
इस दौरान विधायक टूंडला प्रेम पाल सिंह घनगर , पूर्व जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता , जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता , पूर्व विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी , विजय प्रताप सिंह छोटू , शिवमोहन श्रोतीय , आकाश शर्मा , हनुमन्त सिंह बघेल , सुनील शर्मा ,दीपक चौधरी , शशिकला यादव , ओम प्रकाश वर्मा , सतीश यादव , मायादेवी सागर , कृष्णकांत शर्मा , महेंद्र द्विवेदी , शिवशंकर शर्मा , सत्यपाल सिंह राजपूत आदि व सभी मण्डल अध्यक्ष सहित जिले के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags: firozabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:08:09
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
टिप्पणियां