राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
अलीगढ़। चंद्रशेखर आजाद नगर की सेवा बस्ती सराय हर नारायण के अंबेडकर बारात घर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मदन लाल जी भाई साहब प्रांत सेवा प्रमुख विशिष्ट स्थिति एवं माननीय संघ संचालक राजपाल जी भाई साहब ,सेवा भारती से मृदुल जी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पला साहिबाबाद की चिकित्साधिकारी डॉ अंशु सक्सेना एवं सभी नगर कार्यकारिणी एवं शाखा सेवा कार्यकर्ताओं एवं अन्य संगठनों के दायित्वान कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेष रूप से योगदान रहा। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 183 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त स्वास्थ्य परीक्षण में नगर कार्यवाह आशु ,नगर व्यवस्था प्रमुख पवन गांधी, ,नगर शाखा सेवा कार्यकर्ता किशोरी लाल जी ,भानु प्रकाश सैनी, पृथ्वी, संगीता चौधरी, उमेन्द्र धन्गर गिरेंद्र सिंह नगर ,शाखा कार्यवाह साहब सिंह ,मुख्य शिक्षक बीपी सिंह, योग प्रमुख अनिल, भाजपा संगठन से राजकुमार चौहान, रमेश जी जयप्रकाश जी एवं अन्य विविध संगठनों के सदस्य एवं मरीज समस्त उपस्थित रहे।
टिप्पणियां