#हरदोई-सेना में भर्ती होकर घर लौटे युवक का गांव वालो ने किया जोर दार स्वागत
गांव के लाल को फौजी वर्दी में देख ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
On

29 जून को ट्रेनिंग के लिए पुन : चला गया था। वहां 6 माह का प्रशिक्षण पूरा कर वह शनिवार की शाम गांव वापस लौटा। वापस लौटने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने गाडी में बैठाकर और ढोल नगाड़े, बैंडबाजे सहित माता कुसुमा देवी मन्दिर, बाबा आदिनाथ मन्दिर, बाबा विश्वनाथ मन्दिर, मनकामेश्वर नाथ वामन भगवान मन्दिर, पर माथा टेककर सेना के जवान ने आशीर्वाद प्राप्त किया, गांव आते ही सैनिक विपुल मिश्रा के आते गांव वालो ने स्वागत किया।
*दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत के कारण मिला मुकाम फौजी विपुल मिश्रा*
मिश्रा ने बताया कि वह रोजाना कम से कम 5 घंटे तक पढ़ाई करता था रोजाना दौड़ लगाता था। उसका बस एक ही लक्ष्य था कि उसे देश की सेवा करना है और कठिन मेहनत लगन माता पिता भाई बहन के आशीर्वाद के कारण उसका सेना में चयन हो गया। विपुल के साथ गांव से अन्य लड़के भी तैयारी कर रहे थे लेकिन उनका इंडियन आर्मी में सेलेक्शन नहीं हो सका।
विपुल ने बताया कि उसे देशहित उसे जहां भेजेंगे वहां पूरी निष्ठा से ड्यूटी करेंगे।
इस मौके पर, रचना मिश्रा, राहुल मिश्रा, पं बालकृष्ण मिश्रा,पं राम शंकर मिश्रा, संदीप शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित, उमाकांत पाठक, निशीत शुक्ला,भूपेंद्र अवस्थी, पिंटू शुक्ला पिंटू, सौरभ अग्निहोत्री, पिंटू अवस्थी, प्रभाकर मिश्रा,अमित सिंह फौजी,नसीम खान फौजी, दिनेश त्रिवेदी, राघव मिश्रा, महादेव कश्यप आदि आदि लोग मौजूद रहे
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 May 2025 09:58:09
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संघीय राजधानी इस्लामाबाद की कानूनी बिरादरी ने आज मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन...
टिप्पणियां