सरकार की योजनाएं पहुंच रही है आम जन मानस तक: सेनानी
कुण्डा प्रतापगढ़। केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं आम जनमानस तक पहुंच रही है। यही नहीं जिन लोगों को अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाया हो। ऐसे लोगों के लिए सरकार ही गांव आई है। उक्त बातें कुण्डा विधानसभा के बिहार ब्लाक के बरबसपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं कुण्डा के पूर्व प्रत्याशी शिव प्रकाश मिश्र सेनानी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित जनसमूह के बीच कहीं। सेनानी ने आगे कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है।
आज ब्लाक के अलावा सभी विभागीय अधिकारी यहां पर आए हैं। आज बड़ी संख्या में प्रधानमन्त्री आवास बन रहे है। पहले की सरकारों में बहुत कम आवास आते थे। आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि हर गरीब का अपना पक्का मकान हो। प्रधानमन्त्री आवास से सभी को संतृप्त करना है। उज्ज्वला योजना से हमारी माताओं बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन सिलेंडर मिला। आज हमारी बहने निडरता के साथ सड़कों पर निकल रही है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधी अजय सोनकर, जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्र राजन , मंडल अध्यक्ष मोनू शुक्ला ,मंडल महामंत्री राघवेंद्र त्रिपाठी, सेक्टर प्रभारी अनिल , सम्मानित ग्रामीणजन , ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ज्ञान चन्द्र यादव ने की।
टिप्पणियां