हर त्यौहार में आध्यात्मिक ज्ञान छुपे हैं गीता बहन
On
फर्रुखाबाद । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विद्यालय जट वारा जदीद फर्रुखाबाद अंगूरी बाग सेवा केंद्र पर होली समारोह कार्यक्रम भ्राता अभिलाष की अध्यक्षता में डॉक्टर गंगा सिंह, सुआ लाल बीके गीता पूनम बहन ने होली पर फूलों से होली खेली ब एक दूसरे को गुलाल से आत्मा स्मृति का तिलक लगाया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा भोले की मूर्ति पर गोरी तिलक लगाकर ब पुष्प समर्पित कर राधा कृष्ण की झांकी एवं होली गीत नृत्य कर धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बीके गीता बहन ने कहा कि हर त्यौहार में आध्यात्मिक ज्ञान छुपे हैं होली का पक्का रंग बाबा के नाम पर लगाये जो जीवन भर ना छूटे उन्होंने कहा होली का मतलब अग्नि में आखतडालकर स्वाहा बोलते हैं
होली में आखतके के स्थान पर बुराइयों को त्याग कर प्रेम भाव बढ़ता है और अपनी संस्कृति सभ्यता को ना भूले पश्चिमी भाषा खानपान पहनावा छोड़कर अपनी भारत की परंपरा व संस्कृति के आधार पर हर चीज का उपयोग करें जो निरंतर परमात्मा स्मृति में रहता है यही सहज योग हैं सुवालाल मिश्र ने संचालन करते हुए कहा हुड़दंग की कपड़ा का होली का विरोध किया आपने कहा होली समर सत्ता प्रेम सद्भाव का त्यौहार है पुरानी पुरानी बातों का त्याग का नवीन चेतन खुशी से कार्य करें अतिथियों को धन्यवाद किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने होली के पर्व पर नाटक ब नृत्य किया सभा में आए हुए सभी माता और भाइयों को राधा कृष्ण ने तिलक लगाकर एवं फूलों से खेली ख़ुशी,आस्था, सिमर, छवि, मानवी, आकांक्षा प्रियांशी, रवि अजीत, राजेश, रामकिशोर, रेशमा, उर्मिला आदि अनेक लोग उपस्थित रहे
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 00:01:52
कोलकाता : महेशतला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका...
टिप्पणियां