बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्य तिथि पर अर्पित किए पुष्प
On
रामपुर: भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक और किसानों के मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्य तिथि प्रदेश कैंप कार्यालय निकट विकास भवन पर प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में किसानों के साथ मनाई।सर्व प्रथम प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के आह्वान पर आगापुर में राजपाल सिंह के मकान पर हवन किया गया जिले के सभी ब्लॉक व तहसील स्तर पर अलग अलग किसानों ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।तत्पश्चात प्रदेश महासचिव मूंढापांडे पहुंचे और ब्लॉक अध्यक्ष मूंढापांडे धर्मेश सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किसानों को संबोधित कर बाबा जी के संघर्षों पर प्रकाश डाला।इस मौके पर मोहम्मद तालिब,नल सिंह यादव,होम सिंह,सिराज अहमद,सरताज अली,गुलाम मोहम्मद,जुबैद आलम,रामोतार,छिद्दा नेता,अहमद हुसैन,निरोत्तम,जमना प्रसाद,मुजीब अली,सुलेमान अली आदि किसान मौजूद रहे।
Tags: Rampur
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 Mar 2025 20:56:10
प्रयागराज। ऑपरेशन कन्वेंशन अभियान के तहत हंडिया थाने की पुलिस टीम की प्रभावी पैरवी की वजह से हत्या मामले के...
टिप्पणियां