वित्त व परिवहन मंत्री ने किया नवीन सैटलाइट बस स्टेशन का शिलान्यास

शाहजहांपुर में शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए जेल में कैदियों कम्बल बांटते जेल अधीक्षक व जेलर 

वित्त व परिवहन मंत्री ने किया नवीन सैटलाइट बस स्टेशन का शिलान्यास

शाहजहांपुर। आज खन्नौत नदी पर 1214.22 लाख की  लागत से बने 106.84 मी० लंबे खन्नौत नदी सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य का पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने  आज बटन दबाकर व फीता काट कर लोकार्पण किया।इसी क्रम में अहमदपुर निवाजपुर रेती स्थित उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत बस डिपो कार्यशाला का निर्माण, पूर्व निर्मित बस स्टेशन का विकास कार्य एवं नवीन सैटलाइट बस स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सैटलाइट बस स्टेशन का शिलान्यास किया।

मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि पहले जनपद शाहजहांपुर की गिनती नगर पालिका में आती थी अब जनपद शाहजहांपुर 17 नगर निगमों का एक हिस्सा है। जनपद शाहजहांपुर लगातार कार्य करके स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि मार्गो का चैड़ीकरण, फोर लेन मार्गों का निर्माण, रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेटेलाइट बस अड्डा बनने से शाहजहांपुर से हरदोई, सीतापुर, जलालाबाद, फर्रुखाबाद, बरेली एवं दिल्ली-उत्तराखंड समेत लंबी दूरी की बसें संचालित होंगी। जिससे जनपद वासियों का आवागमन सुगम होगा। अभी तक इन शहरों के लिए पुराने बस अड्डे से बसें संचालित होती थीं ।

जो कि शहर से होकर गुजरतीं थीं और जाम का कारण बनती थीं। सैटलाइट बस अड्डे के निर्माण से जनपद वासियों को जाम से भी निजात मिलेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व निर्मित बस स्टेशन के आधुनिकीकरण का कार्य एवं बस डिपो कार्यशाला का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है। साथी उन्होंने बताया कि सैटलाइट बस स्टेशन पर एक एक माल का भी निर्माण किया जाएगा। जिससे दूर दराज एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को खरीदारी करने की सुविधा भी मिल सकेगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने संबोधन सहकारिता विभाग तथा सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर की जमकर तारीफ की, उन्होंने बताया कि किस तरह जीपीएस राठौर जी ने सहकारिता विभाग का कायाकल्प किया है।  

परिवहन मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि बस डिपो कार्यशाला के निर्माण हेतु 10 करोड़ 59 लाख 53 हजार , पूर्व निर्मित बस स्टेशन का विकास एवं सौंदर्यकरण कार्य हेतु 18 करोड़ 94 लाख 83 हजार एवं नवीन सैटलाइट बस स्टेशन हेतु 12 करोड़ 48 लाख 51 स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि जमीन और मिलती है तो यहां आईएसबीटी बस अड्डा भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली एवं लखनऊ के बीच जिले में एक बड़े बस अड्डे के निर्माण होने से कई जिलों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में कई क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहा है। यह समय शाहजहांपुर के लिए स्वर्ण काल है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन निगम द्वारा उत्तर प्रदेश का एक भी गांव ऐसा नहीं होगा जहां बस न पहुंचे।

माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद शाहजहांपुर में सैटलाइट बस अड्डे का निर्माण हो रहा है। परिवहन मंत्री से और भी योजनाएं ली जाएगी। उन्होंने जनपद में ड्राइविंग स्कूल एवं ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खुलवाने हेतु भी परिवहन मंत्री से कहा। उन्होंने कहा कि जो इलेक्ट्रिक बस  बड़े शहरों में दिखाई देती हैं अब वह जनपद शाहजहांपुर में भी दिखाई देंगी। अब वह दिन दूर नहीं जब शाहजहांपुर स्मार्ट सिटी के रूप में दिखाई देगा। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने भी जनपद में हो रहे विकास कार्यों का वर्णन किया तथा माननीय मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। 

कार्यक्रम के दौरान सांसद अरुण कुमार सागर ने भी अपने संबोधन में जनपद में हो रहे विकास कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि उनके अथक प्रयासों से 2 करोड रुपए की लागत से आरओबी का निर्माण किया गया है। उन्होंने जनपद वासियों से जनपद में तीन मंत्री दिए जाने तथा 6 विधायक, एमएलसी सभी बीजेपी का होने पर जनता का धन्यवाद किया।कार्यक्रम के दौरान एमएलसी सुधीर गुप्ता, महापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, विधायक सलोन कुशवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, अपर प्रबंध निदेशक परिवहन ऐश्वर्या, डीएम उमेश प्रताप सिंह, सीडीओ एसबी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाक PM मिले चीन के पीएम ली कियांग, पाकिस्तान का 'वन-चाइना' पॉलिसी को समर्थन पाक PM मिले चीन के पीएम ली कियांग, पाकिस्तान का 'वन-चाइना' पॉलिसी को समर्थन
इस्लामाबाद: चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग पाकिस्तान की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के प्रमुखों की...
बिहार में 4 सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को, 23 नवंबर को नतीजे
मणिपुर में शांति बहाली के लिए कोशिशें जारी, हो सकती है शांति
भारत-कनाडा विवाद में अब अमेरिका भी कूदा
यूपी: मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता हुआ साफ
आंध्र-तमिलनाडु व बेंगलुरू में भारी बारिश, स्कूलों में छुट्टी, कई ट्रेनें और उड़ानें रद्द
उमर आज लेंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ