दो साला अरबी डिप्लोमा कोर्स की फाइनल परीक्षा सम्पन्न।
On
रामपुर:शनिवार सुबह 10 बजे से एक बजे तक फंक्शनल अरबी दो साला डिप्लोमा कोर्स सेशन 2022-24 की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली फाइनल परीक्षा फुरकानिया गर्ल्स स्कूल में आयोजित हुई।परीक्षा की निगरानी मास्टर जुल्फिकार अली सिद्दीकी और ताहिर वारसी ने फरमाई।फुरकानिया अरबी सेंटर के इन्चार्ज डॉ.शायर उल्लाह खां वजीही ने बताया कि केन्द्रीय सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन NCPUL द्वारा बोलचाल की अरबी भाषा सिखाने के लिए राष्ट्रीय उर्दू परिषद् ने दो साल का कोर्स आरंभ किया है,रामपुर में गत 20 वर्षों से यह कोर्स कामयाबी से चल रहा है, लइस कोर्स से उन लोगों को बहुत फायदा होता है जो नौकरी के लिए अरब देशों में जाते हैं।गत वर्ष,फुरकानिया सेंटर से 18 वें बैच के 72 छात्र/छात्राओं ने कामयाबी हासिल की थी जिन्हें NCPUL सर्टिफिकेट दे चुकी है।इस वर्ष की परीक्षा मे 73 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुईं।परीक्षा केंद्र की निगरानी में मौलवी मआरिश उल्लाह खां,मारिफ उल्लाह खां,कु0 हलीमा सादिया,कु0 फिरदौस जहां,कु0 खदीजा मौजूद रहीं।इसके साथ ही मीडिया रिपोर्टर्स ने भी परीक्षा का जाएज़ा लिया।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 00:01:52
कोलकाता : महेशतला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका...
टिप्पणियां