मजदूर पर गिरी फिलोरी मशीन, मौत
On
झाँसी। टहरौली थाना क्षेत्र में बन रहे सोलर प्लांट नियमों की अनदेखी की जा रही है। दिन की जगह रात में काम कराया जा रहा है। इसका उदाहरण उस समय नजर आया जब रात्रि में काम कर रहे मजदूर पर फिलोरी मशीन गिर गई और उसकी दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम मेहगांव में सैकड़ों बीघे में सोलर प्लांट लग रहा है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्टर्लिंग और विल्सन कम्पनी को काम मिला है। इसी कम्पनी में लगभग 40 वर्षीय परशुराम मीना पुत्र तुलसीराम मीना निवासी खंडवाहा छिरवेल थाना छगांव माखन भी काम करता था।
जीजा योगेश मीना और साथी दीपेश का कहना है कि वह सभी यहां लगभग तीन माह से काम कर रहे हैं। परशुराम को सोलर प्लेट लगाने का काम मिला था। प्लांट पर नियमों की अनदेखी करते हुए रात्रि में काम कराया जा रहा है। रात्रि में भी एक प्लर पर काम हो रहा था। जहां फिलोरी मशीन लगी हुई थी। मशीन के पास में परशुराम काम कर रहा था। लगभग 10 बजे अचानक मिट्टी धसने के कारण फिलोरी मशीन पलट गई और परशुराम उसके नीचे दब गया। आधा घंटे बाद मशीन को उठाया गया ओर आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 18:16:15
बदायूं। जनपद में आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को
टिप्पणियां