राजेश खन्ना का हमशक्ल 

राजेश खन्ना का हमशक्ल 

नई दिल्ली : हिंदी फिल्मों में काका सबके फेवरेट स्टार रहे हैं. काका यानी की राजेश खन्ना. जिन्हें बॉलीवुड का पहला सुपर स्टार भी कहा जाता है. राजेश खन्ना के प्यार में फीमेल फैन्स दीवानी हो जाया करती थीं. वो एक बार आंखें  झपकाते थे और उनकी फैन्स के दिल डोल जाया करती थे. उनकी इस अदा को बहुत से लोगों ने कॉपी किया. कोई उनके डांसिंग स्टाइल को कॉपी करता है तो कोई डायलॉग बोलने की अदा को दोहराता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स उनके हिट गाने पर डांस कर रहा है.
जूनियर राजेश खन्ना का डांस

यूट्यूब पर ये शॉट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर ये तो अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि ये टिकटॉक पर देवांग कंसारा ने वीडियो अपलोड किया होगा. जो अब यू ट्यूब पर शॉट्स की शक्ल में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स राजेश खन्ना के स्टाइल में डांस कर रहा है. सिर्फ डांस ही नहीं वो राजेश खन्ना के कुछ कॉमन जेस्चर्स को भी ज्यों का त्यों करने की पूरी कोशिश कर रहा है. आंखों को भी राजेश खन्ना की स्टाइल में ही झपका रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें राजेश खन्ना के हिट सॉन्ग डाकिया डाक लाया पर डांस करते देख सकते हैं. जिसकी खातिर उन्होंने बकायदा डाकिया की यूनिफॉर्म भी पहनी है और बहुत सारी चिट्ठियां भी पकड़े हुए हैं.

यंग राजेश खन्ना लग रहे है
राजेश खन्ना के इस डुप्लीकेट को देखकर एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि ये बिलकुल यंग राजेश खन्ना लग रहे हैं. कुछ यूजर्स को उनका डांस और गेटअप बहुत पसंद आया. जिन्होंने लिखा कि ये बेस्ट पोस्ट मास्टर हैं. जूनियर राजेश खन्ना के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक हजार 4 सौ लाइक्स मिल चुके थे. और लोग उनकी तारीफ में बहुत सारे प्यार भरे इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.

Tags: rajes

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 बरामदे पर सोए पिता पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली, पुत्र की मौत बरामदे पर सोए पिता पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली, पुत्र की मौत
अररिया। जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के ककोड़वा वार्ड संख्या नौ में घर के बरामदे पर सोए पिता पुत्र को...
संघर्ष के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे
असली आजादी लौटाने का वादा कर एलन मस्क ने की नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा
हरिशयनी एकादशी पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, चातुर्मास व्रत का हुआ शुभारंभ
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का आरोपी मोहम्मद आमिर गिरफ्तार
करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
घर के बरामदे पर सोए पिता पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली,पुत्र की मौत