निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हाजिर हो' का फर्स्टलुक आउट जारी

निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हाजिर हो' का फर्स्टलुक आउट जारी

अभिनेता व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हाजिर हो' का फर्स्टलुक शुक्रवार को आउट हो गया है। पोस्टर में दिनेश लाल यादव निरहुआ फाइलों के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, उनका एक चेहरा बैकग्राउंड में पोस्टर में दिख रहा है। इस फिल्म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद और सह निर्माता आयुष राज गुप्ता हैं, जबकि लेखक और निर्देशक मनोज नारायण हैं। इस फिल्म के संबंध में अभिनेता निरहुआ ने बताया कि यह फिल्म कहीं ना कहीं जनता और सिस्टम के बीच की कहानी है, जिसमें मेरा किरदार बेहद शानदार है। मैं भोजपुरी के तमाम दर्शकों से आग्रह करूंगा कि यह फिल्म जब भी रिलीज हो, आप सभी सिनेमा घरों में जाकर फिल्म का लुत्फ उठाएं।

फिल्म 'निरहुआ हाजिर हो' को लेकर फिल्म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि यह फिल्म एक नायक के संघर्ष की कहानी है, जिसको हमने बड़े पैमाने पर बनाया है। फिल्म का फर्स्ट लुक भी बेहद आकर्षक है। इससे भी ज्यादा मजेदार फिल्म का ट्रेलर होने वाला है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में निरहुआ के साथ तमाम कलाकारों ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। निरहुआ जमीन से जुड़े कलाकार हैं और उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं। उनकी यह खूबसूरती उनके अभिनय में भी नजर आती है जो इस फिल्म में आपको बखूबी देखने को मिलेगा। निर्देशक मनोज नारायण ने कहा कि फिल्म की कहानी दिनेश लाल यादव निरहुआ के ऊपर पूरी तरह से फिट होता है और यह हमारा सौभाग्य है कि उन्होंने समय निकालकर हमारे साथ काम करना स्वीकार किया और आज हम एक अच्छा फिल्म लेकर जल्द ही दर्शकों के समक्ष हाजिर होने वाले हैं। फिल्म 'निरहुआ हाजिर हो' में दिनेश लाल यादव निरहुआ के अलावा प्रियंका रेवाड़ी, सुदीक्षा झा, अयाज खान, साहिल शेख, रणजीत सिंह, माही सिंह, अमृत जायसवाल, साजिद खान, पल्लवी कोहली मुख्य भूमिका में हैं।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
लंदन। चेक गणराज्य की कैटेरीना सिनियाकोवा और नीदरलैंड्स के सेम वर्बीक ने गुरुवार (स्थानीय समयानुसार)को विंबलडन 2025 का मिक्स्ड डबल्स...
 स्विट्ज़रलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में, नॉर्वे ने आइसलैंड को 4-3 से हराया
यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा
'नेपाल को तिब्बत के हिम ताल का तटबंध टूटने की सूचना चीन ने नहीं दी, बाढ़ से हुई तबाही'
निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब