डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने देश को लिखित एवं विस्तृत संविधान दिया - मंडलाायुक्त
बस्ती- मंडलाायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा है कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने विषम परिस्थितियों से निकलकर सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन का निर्माण किया, देश को लिखित एवं विस्तृत संविधान दिया, जिसके आधार पर हम स्वस्थ समाज एवं मजबूत देश की स्थापना कर सकते हैं। आयुक्त सभागार में उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि जाति, वर्ग, भेद की समस्या प्रायः अन्य देशों में भी रही है परंतु भारत में समय-समय पर महापुरुषों ने समाज को सही राह दिखाकर इसे समाप्त करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हमें विषम परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए, उसका सामना करते हुए परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का प्रयास करना चाहिए ताकि हम एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकें। गोष्टी को जेडीसी पीके शुक्ला, उपनिदेशक पंचायती राज समरजीत यादव, न्याय सहायक रमेश चंद्र ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त औषधि केजी गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पांडे, ओएसडी मनोज श्रीवास्तव, शमीम अहमद, अनुपम चौधरी, संदीप यादव, शैलेश श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, सोहेल अहमद, अमित उपाध्याय, संजय कुमार, आफताब अहमद, राजेश आदि उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां