डॉक्टर ध्रुव एक निष्काम कर्मयोगी-आदित्य प्रताप सिंह
प्रतापगढ़। के पी कॉलेज परिवार द्वारा शिक्षक,पर्यावरणविद, आकाशवाणी वार्ताकार डा0 चंद्रेश बहादुर सिंह ध्रुव के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य आदित्य प्रताप सिंह ने अध्यक्षता करते हुए डॉ.चंद्रेश बहादुर सिंह ध्रुव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विधिवत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन एक निष्काम कर्मयोगी के रूप में किया है।विद्यालय से आज यह अपने कार्य से मुक्त हो रहे हैं लेकिन इनका अभाव सदैव विद्यालय परिवार को अखरेगा।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन करके की गई।डा.ध्रुव को अंगवस्त्रम,राधा कृष्ण की भव्य क्षवि एवम दुर्गा सप्तशती की एक प्रति देकर सम्मानित किया गया।इसके बाद सभी शिक्षक साथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।डा.राघवेन्द्र प्रताप सिंह, हर्ष देव सिंह, राकेश प्रताप सिंह, डा.संजय सिंह, सुधाकर प्रताप सिंह आदि द्वारा डा ध्रुव के जीवन से जुड़े अनेक प्रेरक संस्मरणों को साझा किया गया।कार्यक्रम का संचालन डा.दिनेश कुमार द्विवेदी ने किया।
टिप्पणियां