मतदान केन्द्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बहराइच । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत छठवीं विशेष अभियान तिथि के दौरान संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच अन्तर्गत मतदान केन्द्र संविलियन विद्यालय पुलिस पर बूथ संख्या 59 से 66 तथा विधानसभा क्षेत्र-287 पयागपुर अन्तर्गत मतदान केन्द्र उ.प्रा. विद्यालय सुहेलवा में बूथ संख्या 194 से 196 के लिए संचालित पुनरीक्षण गतिविधियों का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान सभी बूथ लेबिल अधिकारी उपस्थित पाये गये।मतदान केन्द्र संविलियन विद्यालय पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान मौजूद बीएलओ को निर्देश दिया गया कि मृतक व डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित करने हेतु कोटेदारों एवं सभासदों का सहयोग प्राप्त किया जाय। इस प्रक्रिया के लिए भरने वाले फार्म में सभासद अथवा कोटेदार का मोबाइल नम्बर का अंकन कर दें। यहां पर डीएम ने बीएसओं से प्रपत्रों की उपलब्धता तथा पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्राप्त होने वाले प्रपत्रों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
मतदान केन्द्र उ.प्रा. विद्यालय सुहेलवा के निरीक्षण के दौरान डीएम ने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी कु. मीना पुत्री कालू राम व पंकज पुत्र सोहन लाल दिव्यांगों के मोबाइल पर क्यू आर कोड के माध्यम से पोर्टल को अपलोड कराया ताकि यह लोग स्वयं से भी मतदाता सूची में अपना पंजीकरण कर सकें। मतदान केन्द्रों पर मौजूद लोगों से डीएम ने अपील की कि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा किन्हीं कारणों से छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने में सहयोग करें।
यहां पर डीएम ने एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार को निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम के कम से कम 10-10 युवकों के भारत निर्वाचन आयोग के एैप के बारे प्रशिक्षित कर दें ताकि यह लोग ग्रामवासियों का नाम आनलाइन सम्मिलित करा सकें।डीएम ने मतदान केन्द्र पर तैनात बी.एल.ओ. को निर्देशित किया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान आमजन विशेषकर 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं, विशेषरूप से कमज़ोर जनजातीय समूह, अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांगजन, महिलाओं, बेघर, ट्रांसजेण्डर एवं सेक्स वर्कर्स के प्रपत्र 06 भरवाये जाने पर विशेष फोकस किया जाय। मतदाता सूची में अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों, कोटेदार, ग्राम प्रधान, सभासद व अन्य सम्बन्धित से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय।
टिप्पणियां