डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

बहराइच । जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बहराइच में संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु शनिवार को देर शाम आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं का कार्य अनारम्भ है तो उन्हें तत्काल प्रारम्भ करा दिया जाय।  यदि परियोजनाओं के लिए भूमि से सम्बन्धित कोई समस्या है तो एसडीएम व बीडीओ से समन्वय कर समाधान कराया जाय। भूमि उपलब्ध होने पर तत्काल परियोजना के कार्य को प्रारम्भ कर दें।

डीएम यह भी निर्देश दिया कि परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाय तथा पूर्ण परियोजनाओं को लोकार्पण के पश्चात उन्हें जनोपयोग में भी लाया जाया।डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर घर कनेक्शन के अवशेष सत्यापन के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कर आख्या उपलब्ध करा दें। डीएम ने यह भी सत्यापन के समय जैसी भी स्थिति पायी जाय उसका उल्लेख करें। डीएम ने निर्देश दिया कि ग्राम्य विकास, पंचायती राज व जल निगम की संयुक्त टीम परियोजनाओं का स्थलीय परीक्षण कर लें।

यदि परीक्षण के समय कोई कमी पायी जाती है तो दुरूस्त कराकर परियोजना को क्रियाशील रखा जाय।बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि पूर्ण परियोजनाओं को समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ग्राम पंचायतों को हैण्ड ओवर कराकर इन्हें जनोपयोग में लाया जाय। डीएम ने कहा कि क्रियाशील परियोजनाओं पर तैनात आपेरटर्स व अन्य स्टाफ का समय से मानदेय का भुगतान भी समय से कराया जाय। अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया शीघ्र ही जल मित्र की नियुक्ति का कार्य पूर्ण कर सूची उपलब्ध करा दें।

बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता जल निगम कमला शंकर ने किया। इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर., एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्वत, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, डी.सी. मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Tags: Bahraich

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
शाहपुरा में असू चेटीचंड पर निकली भव्य वाहन रैली, कौमी एकता का संदेश
"अवेकन: नशे के खिलाफ युवा शक्ति की हुंकार, युवाओं का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू"
शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां
मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम
शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दरबार में आस्था का सैलाब
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर