श्री खाटूश्याम दर्शन सेवा समिति के भक्तो ने मथुरा-वृंदावन मे किए धार्मिक मंदिरो के दर्शन 

श्री खाटूश्याम दर्शन सेवा समिति के भक्तो ने मथुरा-वृंदावन मे किए धार्मिक मंदिरो के दर्शन 

अलीगढ। श्री खाटूश्याम दर्शन सेवा समिति भक्तो को लगातार धार्मिक तीर्थस्थलो के दर्शन कम खर्च मे करा रही। समिति के अध्यक्ष टिंकू वार्ष्णेय ने बताया की समिति द्वारा 75 सदस्यो का एक दल बस द्वारा नौरंगाबाद नौ देवी मंदिर से मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए गया। जहां भक्तो ने दाऊजी महाराज,ब्रह्मघाट,गोकुल, चौरासी खंभा,रमणरेती,निधिवन, रंगजी मंदिर,गोविंद मंदिर, बांके बिहारी,राधा बल्लभ मंदिर,रमण बिहारी मंदिर,बांके बिहारी मंदिर,प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर व माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए।यात्रा को लेकर भक्तो मे भारी उत्साह देखने को मिला।आगे जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा के दौरान समिति ने भक्तो के लिए पांच लकी ड्रा भी निकाले जिसमे सभी पांच प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर उपाध्यक्ष रेनू सिंह ने सम्मानित किया।मीडिया प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि संस्था का एक दल एसी डीलक्स बस द्वारा 22 जून को अलीगढ से हरिद्वार,ऋषिकेश,सहस्रधारा तीर्थयात्रा के लिए जाएगा जो हर की पौडी, चंडी देवी,मंशा देवी,ऋषिकेश नीलकंठ महादेव,रामझूला,लक्ष्मण झूला,सहस्रधारा,देहरादून, नरौरा,बेलोन,चौडेरे होते हुए 25 जून को अलीगढ वापस आयेगी।
1717767989340
       इस अवसर पर उर्वशी सिंह, विनिता,  रवि,  नेहा मिश्रा, शालू , संध्या, निकिता, कार्तिक, रामवीर सिंह ,सलोनी, राधा, जयवंती देवी, देवेंद्र सिंह, राधा रानी समेत काफी संख्या मे भक्त मौजूद रहे।
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां