विकास की तस्वीर है विकसित भारत संकल्प यात्रा
ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने की ली शपथ
On
चंदौली। सकलडीहा विकासखंड क्षेत्र के मनियारपुर व रैपुरा पंचायत भवन परिसर में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी बिओ पीआरडी रजनीश पांडेय ने केंद्र व प्रदेश सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। कहा कि संकल्प यात्रा देश और प्रदेश के विकास की तस्वीर है। विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। इसके जरिए देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजन, पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है। मोबाइल वैन के माध्यम से वीडियो दिखाया गया और आयुष्मान कार्ड, पी एम आवास, उज्जवला, किसान सम्मान निधि, एन आर एल एम के लाभार्थियों से उनकी कहानी, उनकी ज़बानी सुनी गई। कार्यक्रम मे जेई एमआई चंद्रशेखर सिंह, सचिव मनोज कुमार सिंह, ग्राम प्रधान मनियारपुर अमरनाथ खरवार (पप्पू) डैना प्रधान विमल यादव, बबलु राजभर, वकील राजभर, दुलारे कनौजिया, ननकू राजभर, रोहित तिवारी सहित काफ़ी संख्या मे समूह की महिलाये और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags: Chandauli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 17:59:41
अररिया ।फारबिसगंज के कारोबारी संजय केशरी एवं मीरा केशरी के पुत्र संस्कार केशरी ने सीए की परीक्षा में पहली बार...
टिप्पणियां