भगवान परशुराम के चित्र से छेड़छाड़ करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
बस्ती - आज उपजिलाधिकारी हर्रैया के माध्यम से प्रमुख सचिव उ.प्रदेश सरकार व निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद के साथ साथ जिलाधिकारी बस्ती को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कर्मचारी सेवा नियमावली के विपरीत आचरण करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया के विरुद्ध शीघ्र कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए बताया कि जब पूरा देश भगवान परशुराम जी की जयंती मना रहा था तो दूषित मानसिकता के चलते खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया ने भगवान परशुराम के चित्र से छेड़छाड़ कर उसे कई शिक्षक ग्रुप में प्रेषित किया | जिसकी शिकायत प्रार्थी ने फोन द्वारा व व्हाट्सएप मैसेज द्वारा जिले के उच्चाधिकारियों को देते हुए कार्यवाही न होने की दशा में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी तो 11/05/2024 को उपजिलाधिकारी हर्रैया ने बताया कि मामले की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती कर रहे हैं किन्तु एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद न तो किसी जांच रिपोर्ट के बारे में पता चला न ही आज तक कोई कार्यवाही हुई |
उन्होंने मांग किया कि बीते दो वर्षों से एक ही ब्लाक में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी को तत्काल यहां से स्थानांतरित करते हुए ऐसे दूषित मानसिकता के अधिकारी के विरुद्ध कठोर व वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए तत्काल बर्खास्त किया जाए। अन्यथा की दशा में प्रार्थी धरना प्रदर्शन करने व न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होगा।
इस दौरान श्री पाण्डेय के साथ गिरजा शंकर द्विवेदी,चन्द्रप्रकाश तिवारी, पंकज त्रिपाठी, विवेक पाण्डेय, देवकरण शुक्ल, घनश्याम पाण्डेय, अतुल पाण्डेय सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।
About The Author

टिप्पणियां