औरैया में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

औरैया में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

औरैया। बेला थाना क्षेत्र के ग्राम डगरुआपुर में सोमवार को खेत पर पानी लगाने आये किसानों ने एक युवक का शव पेड़ से लटकता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने शव को कब्जे में लेकर पर्स में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान की।इटावा जनपद के थाना ऊसराहार के ग्राम अनंतपुर निवासी नीलेश (26) बीते शुक्रवार को अपने साले राहुल की गोद भराई के कार्यक्रम में शामिल होने आया था।रविवार की शाम सास सुनीता से घर अनंतपुर जाने की बात कहकर मोटर साइकिल से निकला था।

देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। इसके बाद ससुरालियों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रात में पत्नी रूबी अपनी मां व भाई के साथ ढूंढते हुए ससुराल भी पहुंची लेकिन नीलेश का कहीं पता नहीं चला।सोमवार की सुबह बेला थाना क्षेत्र के ग्राम डगरुआपुर में जब किसान अपने खेतों की तरफ गए तो शीशम के पेड़ से युवक का शव लटकता देख थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास से मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त नीलेश के रूप में की। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी। ग्रामीणों से पता चला कि थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में ग्राम कटैया में युवक की ससुराल है। ससुरालियों को सूचना दी गयी।

मौके पर पत्नी रूबी, सास सुनीता भी पहुंची गई। सास सुनीता ने बताया कि बीती शाम को नीलेश घर जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। उसके बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की। सोमवार की सुबह उसकी मृत्यु की सूचना मिली। नीलेश के पिता रविन्द्र, मां मुन्नी देवी ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर नमूने जुटाए।खबर मिलने पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा समेत फोरेंसिक टीम पहुंची। एएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज को घटना की जांच कर जल्द खुलासा करने को निर्देशित किया है। नीलेश अपनी पांच बहनों में अकेला था। उसके कोई बच्चा नहीं था। अपना ऑटो चलाकर भरण पोषण करता था। पिता किसान है।

Tags: Auraiya

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्व मंत्री ने की थी लाइब्रेरी की शुरुआत, चेयरपर्सन ने पहनाया अमलीजामा, जिला काज़ी व पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन पूर्व मंत्री ने की थी लाइब्रेरी की शुरुआत, चेयरपर्सन ने पहनाया अमलीजामा, जिला काज़ी व पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन
        बदायूं। सोमवार शाम को शहर के मोहल्ला सोथा में शहीद ए बगदाद हज़रत शेख़ साहब के नाम से बनी
कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक सम्पन्न, सेवाभाव से कार्य करने के निर्देश
शिक्षकों एवं छात्रों के हितों पर वार सहन नहीं किया जाएगा: संजीव शर्मा
संस्कार केशरी ने पहले प्रयास में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया परिवार का मान
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री के घर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री
दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते सुहावना रहेगा मौसम, जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान