कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई सी टेट परीक्षा
ब्रजेश त्रिपाठी
प्रतापगढ़। ज़िले के 26 केन्द्रो पर प्रथम पाली में और 17 केन्द्रों पर द्वितीय पाली में सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। न्यू एन्जिल्स सी.से. स्कूल को परीक्षा कराने के लिये नोडल सेन्टर बनाया गया और प्रधानाचार्य बी के सोनी सिटी कोर्डिनेटर नियुक्त किये गये। प्रश्न पत्र वितरण संगम इण्टर नेशनल स्कूल से किया गया जब कि ओ एम आर संकलन केन्द्र न्यू एंजिल्स सी .से स्कूल कटरा रोड प्रतापगढ़ ही रहा। ज़िले में सी टेट परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सीबीएसई न्यू दिल्ली से 5 सदस्यीय समिति भीषण ठंड में 19 जनवरी की शाम को ही प्रयागराज होते हुए प्रतापगढ़ आ गयी थी।
दिनांक 20 जनवरी को नोडल सेंटर न्यू एन्जिल्स सी.से.स्कूल कटरा रोड में हुई जिसमें 26 विद्यालयों के प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक और कुल 37 आब्जर्वर उपस्थित रहे।13 आबज़रवर जनपद प्रतापगढ़ के और 24 दूसरे जिलों से आये थे। रविवार को प्रातः 5 बजे से 26 विद्यालयों की पुलिस फोर्स न्यू एंजिल्स कैम्पस में जमा हो गयी। सभी विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक अपनी पुलिस टीम के साथ प्रश्न पत्र वितरण केन्द्र पहुंचें और अपने अपने परीक्षा केंद्र को रवाना हुए।इस बार जो विशेष बात देखने को मिली वह थी सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स की व्यवस्था।
विकलांग परीक्षार्थियों को एक ही कक्षा में बैठने की व्यवस्था की गयी थी उनके क्रमांक उसी प्रकार से सेट किये गये थे।न्यू एंजिल्स सी.से.स्कूल परीक्षा केन्द्र संख्या 222026 की परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक श्री राज कमल सिंह और आब्जर्वर कु. पूजा श्रीवास्तव, डिप्टी सी एस विवेक ओझा और राजेन्द्र कुमार मिश्रा, तीन क्लर्क और 46 कक्ष निरीक्षकों ने मिलकर सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराया।
प्रथम पाली में कुल 540 परीक्षार्थी आबंटित हुए थे जिसमें 504 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और द्वितीय पाली में भी कुल 540 परीक्षार्थी आबंटित किये गये जिसमे कुल 498 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।दोनों पालियों की परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी केन्द्र व्यवस्थापकों और आब्जर्वरस ने परीक्षा सम्बन्धी सभी दस्तावेजों को संकलन केन्द्र न्यू एंजिल्स में सीबीएसई के अधिकारियों को हस्तांतरित किया।
टिप्पणियां