बनारस दुष्कर्म की घटना से भड़के कांग्रेसी
बीएचयू छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में कांग्रेसजनो ने सौपा ज्ञापन
On
सीतापुर। बनारस आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए बलात्कार जैसी गंभीर घटना में संलिप्त आरोपियों को संरक्षण देने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग लगातार वीभत्स घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर दिन-प्रतिदिन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों में पहले स्थान पर है।
हालात कितने बदत्तर हो गये हैं इसे इस बात से ही समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीते 2 नवम्बर को आई.आई.टी. बी.एच.यू. की छात्रा की तीन भाजपा के युवाओं द्वारा बेखौफ होकर जबरन गनप्वाइंट पर नग्न वीडियों बनायी गयी और उसके साथ दुष्कर्म किया गया।ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजनों ने राज्यपाल महोदय से मांग की कि उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को निश्चित किया जाए तथा यह भी मांग की गई की बनारस की बेटियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री इस घटना के लिए देश की बेटियों से माफी मांगे।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि बलात्कारी बीजेपी के कार्यकर्ता है जिस पर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था। कांग्रेसजनों ने यह भी मांग की है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर लगाया गया मुकदमा तत्काल वापस लिया जाए।इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतोष भार्गव, पुष्पा भार्गव, नरेंद्र वर्मा, धीरेश कश्यप, निर्मला चैधरी, गुरुशरण द्विवेदी, नागराज कश्यप, प्रेमलता शुक्ला, इकबाल अहमद अंसारी, तारिक फारूकी, आशुतोष बाजपेई, दीपा वैश्य, सुश्री शबनम, शिशिर बाजपेई, चोक्ष विभु, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tags: sitapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 08:45:52
लंदन। ब्रिटेन की युवा टेनिस स्टार एम्मा राडुकानु ने बुधवार देर रात विंबलडन 2025 के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर...
टिप्पणियां