आरसीसी सड़क निर्माण में अनियामित्ता की शिकायत, करप्शन पर जीरो टालरेंस ताख पर
सड़क निर्माणस्थल पर पड़ा घटिया निर्माण सामग्री
On
धानेपुर (गोंडा) । मुजेहना विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुल्हापुर बनकट के मजरा रेहरवा गाँव में मानक विहीन आरसीसी सड़क बनवाने की शिकायत गाँव के ही अभिषेक सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी से की है।दिए गए शिकायती पत्र में आरोप है की महिला ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि राज बहादुर सिंह के द्वारा रेहरवा गाँव में आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे पीले ईंट के साथ घटिया निर्माण सामाग्री उपयोग में ली जा रही है।आरोप यह भी है की राज बहादुर सिंह ईंट भट्टा के मालिक हैं उनके ही भट्टे की पीली ईंटे यहां खपाई जा रही है। इन ईंटो का आरसीसी सड़क की दोनों तरफ नींव भरने के साथ सड़क की निचली सतह पर बिछाने में इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त लाल मोरंग की जगह बालू मिश्रित घटिया क्वालिटी का मसाला उपयोग किया जाता है, जिसमे सीमेंट नाम मात्र होती है। घटिया निर्माण सामाग्री से बनाई जा रही सड़क की उम्र कितनी होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।अभिषेक ने सरकारी धन के दुरपयोग पर अंकुश लगाते हुए घटिया निर्माण रुकवाये जाने व प्रधान प्रतिनिधि पर कार्रवाई की मांग की है।बताते चलें की दुल्हापुर की प्रधान कुमारी देवी हैं, कार्यभार प्रतिनिधि राज बहादुर सिंह सम्हालते हैं। इससे पहले भी ग्राम प्रधान कुमारी के नाम मनरेगा मजदूरी निकालने की शिकायत सामने आ चुकी है। खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया है की शिकायत मिली है जांच कराई जायेगी।
Tags: GONDA
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Feb 2025 13:51:55
जम्मू। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का काम पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 फरवरी को जम्मू से...
टिप्पणियां