न्यू एंजिल्स स्कूल में छात्रों की विदाई पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम
ब्रजेश त्रिपाठी
प्रतापगढ़। शनिवार को न्यू एन्जिल्स सी.से.स्कूल में कक्षा 12के छात्र छात्राओं को कक्षा 11 के छात्र छात्राओं की ओर से बिदाई दी गयी। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा एवं चित्रा द्वारा गणेश वन्दना से हुई।फिर प्राइमरी विंग के दीप्ति, आस्था, आराध्या, सोनाक्षी , सिद्धि, मंजू, सनाया, रिद्धि, श्रेया, अंशिका, समृद्धि, कासिम, शिवांश, दिव्यांश, आयुष्मान, आचमन, अंश, सर्वेश, रुद्र, कौषटुभ आदि ने सुन्दर ऐक्शन के साथ दुश्मन है सारा ज़माना कव्वाली प्रस्तुत किया।जूनियर वर्ग की *चित्रा, अल्फिया,श्रेयांशी, और फिज़ा ने अफ़ग़ान जलेबी गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया।
कक्षा 11 की छात्राओं ने कश्मीर तू मैं कन्या कुमारी ने भी। गीत पर मनमोहक नृत्य किया कक्षा 12 के छात्रों ने पेपर डान्स प्रतियोगिता में भाग लिया और विजयी छात्र हर्ष त्रिपाठी-रिज़वान हैदर को पुरस्कृत किया गया। म्युज़िकल चेयर में छात्रा वैश्नवई दुबे- को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 11की निष्ठा शुक्ला ने साथिया गीत पर क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 11 की कलश, शाम्भवी, काव्या, इशिका, छवि, प्रत्यूषा, अदिति, अमिश्रिया, रीना,श्रेया, श्रद्धा और सृजन ने बन-ठन के चली नृत्य एवं विदाई गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा अदिति सिंह और छात्र अंश त्रिपाठी ने किया।
मैनेजर एच आर एफ ज़ीनत, आर के सिंह, आदिल ,अभिषेक , पूनम, मंजू, नेहा, शिवेंद्र आदि टीचर्स ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।प्रधानाचार्य बी के सोनी ने कहा आप सब खुली आंखों से सपना देखिये वो सपने जो आपको सोने न दें पांच साल कड़ी मेहनत और संघर्ष आपके सारे जीवन को सफल बनाएगा।
प्रबन्धक डॉ शाहिदा ने शुभकामनाओं के साथ कहा कि ज़िन्दगी इम्तिहानो से भरी पड़ी इण्टर की परीक्षा अच्छे नम्बरों से पास करने का बाद आपको अनेक परीक्षाएं देनी होगी कड़ी मेहनत दृढ़ संकल्प और पक्का इरादा ही सफलता की कुंजी है।
टिप्पणियां