कलेक्ट्रेट कार्यालय का विस्तृत रूप से किया निरीक्षण
On
निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं एवं साफ सफाई दुरुस्त पाए जाने पर किया संतोष व्यक्त
बिजनौर - जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित न्यायिक सहायक, राजस्व सहायक, भूलेख अनुभाग, शिकायत लिपिक, सेल्स लिपिक, नजारत अनुभाग एवं डीएलआरसी पटल का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया गया। उन्होंने राजस्व सहायक पटल का निरीक्षण करते हुए संबंधित को विवरण पत्रों की वार्षिक बुकलेट संकलित कर सुव्यस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्टर आफ रजिस्टर, पत्रावली पंजिका, संदर्भ पंजिका, अधिकारियों की तैनाती संबंधी पंजिका, आकस्मिक अवकाश पंजिका, चिकित्सा प्रर्तिपूर्ति पंजिका का गहनता से अवलोकन किया तथा संबंधित को संदर्भों के निस्तारण का विवरण अद्यतन रखने तथा सही प्रकार से अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नजारत अनुभाग के निरीक्षण के दौरान रजिस्टर नम्बर 01 से 07 तक का अवलोकन किया जो कि संतोषजनक पाये गये।
रजिस्टर नम्बर 04 के अवलोकन में रद्दी की बकाया लंबित धनराशि का होना प्रकाश में आया जिस पर उन्होंने संबंधित को नोटिस जारी कर धनराशि को जल्द से जल्द वसूलने के निर्देश दिए।तदोपरान्त जिलाधिकारी श्री अग्रवाल द्वारा डीएलआरसी पटल कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि उप निवेश के ग्रामों की भूमियों का विवरण एवं पूर्नगठन के अवशेष प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। शिकायत प्रकोष्ठ कक्ष के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं एवं पत्रावलियों के रख रखाव की स्थिति सामान्य पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी शासकीय कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित एवं समयबद्वता के साथ पूर्ण करने तथा शिकायतों को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वि0/रा0 अरविंद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी हर्ष चावला सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Tags: Bijnor
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 14:23:43
इंदौर। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह की पहल पर मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिये संभाग के दूरस्थ...
टिप्पणियां