एसएंडपी ने भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान को बढ़ा कर 6.4 फीसदी किया

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी बढ़ कर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान

 एसएंडपी ने भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान को बढ़ा कर 6.4 फीसदी किया

रेटिंग एजेंसी ने जीडीपी वृद्धि दर छह फीसदी से बढ़ा कर 6.4 फीसदी किया
नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ा दिया है। रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ के अनुमान को छह फीसदी से बढ़ा कर 6.40 फीसदी कर दिया है। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को 6.9 फीसदी से घटा कर 6.40 फीसदी कर दिया है।

एसएंडपी ग्लोबल ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6 फीसदी से बढ़ा कर 6.40 फीसदी कर दिया। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के आसार दिख रहे हैं। एसएंडपी का कहना है कि घरेलू स्तर पर अर्थव्यवस्था को जोरदार सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में महंगाई और कमजोर एक्सपोर्ट भी अर्थव्यवस्था की विकास दर को कमजोर नहीं कर पाएगा और भारत के जीडीपी में जबरदस्त उछाल आएगा। एसएंडपी के मुताबिक भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अनुमान से तेज गति से बढ़ेगी, लेकिन आगामी वित्त वर्ष 2022-4-25 में इसकी रफ्तार थोड़ी सुस्त हो सकती है। एजेंसी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 6.9 फीसदी से घटा कर 6.40 फीसदी कर रहे हैं। इससे पहले फिच रेटिंग्स ने हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की विकास दर 6.30 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी।

उल्लेखनीय है कि 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 फीसदी की दर से बढ़ी। वहीं, चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रही थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर 6.50 रहने का अनुमान जताया है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागाें में चयनित कुल 609 अभ्यर्थियों को  दिए नियुक्ति पत्र  मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागाें में चयनित कुल 609 अभ्यर्थियों को  दिए नियुक्ति पत्र 
देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हिमालयन सांस्कृतिक ऑडिटोरियम, गढ़ीकैंट में कृषि, उद्यान और समाज...
लिव इन में रह रही महिला को पुलिस सुरक्षा देने के आदेश
वाराणसी में तेज रफ्तार कार एम्बुलेंस से टकराई, एम्बुलेंस सवार बीमार की मौत
स्वयसेवको ने अपने विचारों की दी उत्कृष्ट प्रस्तुति
तीन दिवसीय कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 10 से
जवाहर कला केंद्र में दो दिवसीय संगीत उत्सव  ध्रुवपद-धरोहर 10 फरवरी से
अज्ञात वाहन ने माेटरसाइकिल सवार काे मारी टक्कर, तीन युवकाें की माैके पर हुई माैत