व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया नवागत एसपी सिटी का स्वागत

व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया नवागत एसपी सिटी का स्वागत

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर कार्यालय पर नवागत अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का व्यापारियों ने फूलमाला पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया। जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता व महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने पुष्प गुच्छ देकर नवागत एसपी सिटी का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा नवागत पुलिस अधीक्षक नगर व पूरे सदन का स्वागत करते हुए कहा कि हम शाहजहांपुर में आप की नई पारी का स्वागत करते हैं और अपेक्षा करते हैं कि आपके कार्यकाल में व्यापारी हितों की रक्षा होगी व्यापारी बिना भय के अपना व्यापार कर सकेंगे और जहां-जहां व्यापार मंडल की आपको आवश्यकता होगी हम पूर्ण सहयोग देंगे।

महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने बताया की पूर्व में भी नवागत एसपी सिटी साहब का व्यापार मंडल को सहयोग मिलता रहा है , हम सब व्यापारी आपकी कुशल कार्यशैली से भली-भांति अवगत हैं ,सचिन बाथम ने पिछले कुछ समय में पुलिस प्रशासन को व्यापार मंडल के सहयोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चाहे वह महिला पुलिस के लिए पिंक बूथ बनाना हो या पूरे महानगर में व्यापारियों द्वारा पुलिस की सहायता के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे हो। आगे भी व्यापारियों के हित के लिए जो भी प्रशासन का सहयोग होगा वह किया जायेगा।

सर्वप्रथम महानगर महामंत्री अमित शर्मा ने  संजय कुमार  के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आप बीटेक व एमटेक सिविल इंजीनियर तक की पढ़ाई करने के बाद पुलिस सेवा में भर्ती हुए आप इससे पहले हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, गाजीपुर, आगरा व मथुरा में पुलिस उपाधीक्षक रहे हैं, प्रोन्नति होकर आप एसपी देहात बिजनौर, एसपी देहात मुजफ्फरनगर, अपर पुलिस अधीक्षक बागपत, पीएसी मुख्यालय लखनऊ व वर्तमान में एसपी सिटी शाहजहांपुर है। अंत में अपने अध्यक्षीय भाषण में नवागत एसपी सिटी  संजय कुमार ने कहा कि हम पहले भी शाहजहांपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा व्यापार मंडल से भली-भांति परिचित हैं आज जो आप लोगों ने स्वागत किया है

वह आजीवन याद रहेगा। उन्होंने जाम की समस्या का जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी अथवा शाहजहांपुर का नागरिक बेझिझक होकर उनसे आकर कार्यालय में मिल सकता है, गोपनीय सूचना की जानकारी देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। इस अवसर पर थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार व शाहजहांपुर के नवागत यातायात प्रभारी बाल किशन यादव उपस्थित रहे।इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष सचिन

बाथम, युवा ज़िला अध्यक्ष उवैस हसन खां, महानगर महामंत्री अमित शर्मा, लकी ख़ान,कंचन गुप्ता,पंकज टंडन,ख़ालिद  ख़ान,अमित गुप्ता,अशोक गुप्ता,राम अवतार वर्मा,शिवकुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार दुबे, यासिन मलिक , फुरकान खान, डॉक्टर शब्बन , सच्चिदानंद, सगीर अहमद अंसारी, गुड्डू अंसारी,विपुल अग्रवाल,मनीष शुक्ला, तारिक सिद्दीकी, विवेक सहगल, महेश चंद्र यादव, विनीत अवस्थी, बंटी कालरा,राम अवतार वर्मा,मदुरेश गुप्ता,प्रवीण मिश्रा , संजय सक्सेना,सतनाम सिंह चावला, अभिषेक जायसवाल, लक्ष्मीकांत मिश्रा, हसीब, सतीश, रिजवान खान, मनीष शुक्ला, अखिल मिश्रा,ज़ुबैर ख़ान, उज्जैर ख़ान ,संजय बाबू, सलीम ख़ान ,शिबू सिद्दीकी,सच्चिदानंद आदि लोग उपस्थित रहे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 हॉकी इंडिया ने की जूनियर एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा हॉकी इंडिया ने की जूनियर एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा
नई दिल्ली । भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को मस्कट, ओमान में पुरुष जूनियर एशिया कप के उच्च...
अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नही रहेगी तो मरीजों का इलाज कैसे हो सकेगा -डॉ बबिता  चौहान
हेमंत सोरेन सरकार का आज कैबिनेट विस्तार, और कौन बन सकता है मंत्री
ममता कुलकर्णी 25 साल बाद लौटीं भारत, मुंबई में कदम रखते ही हुईं इमोशनल
Panjab: CM मान ने किया ‘निशान-ए-इंकलाब’ प्लाजा का लोकार्पण
Jio अब सस्ते रिचार्ज प्लान में देगी एक्स्ट्रा डेटा
प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने फिर से किया गिरफ्तार