एक्साइज कस्टडी से लापता युवक का शव 50 घंटे बाद नदी से बरामद

 एक्साइज कस्टडी से लापता युवक का शव 50 घंटे बाद नदी से बरामद

 कैमूर: बिहार में कैमूर जिले की बड़ी खबर है.  जहां 50 घंटे से लापता युवक का शव कर्मनाशा नदी से ग्रामीणों ने बरामद कर लिया है. आपको बता दें कि बीते शनिवार की संध्या शराब सेवन के मामले में गिरफ्तार युवक एक्साइज कस्टडी से भागा था.

इसके बाद से ही युवक लापता था. कुछ ग्रामीणों ने प्रत्यक्ष रूप में परिजनों को बताया कि एक्साइज विभाग ने पीछा किया जहां युवक नदी में कूद गया. जिसको देखते हुए परिजन व ग्रामीण कर्मनाशा नदी में कल से ही खोजबीन कर रहे थे. 50 घंटे बाद युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया है. शव बरामद होते ही नाराज ग्रामीणों ने दुर्गावती ककरैत पथ को जामकर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे.

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां