पिहानी नगर में सट्टे का काला कारोबार चरम पर, ब्यूटी पार्लर में लिखी जा रहीं सट्टा पर्ची

संचालक के संरक्षण में कुछ युवा स्कूटी से भी कर रहे पर्ची का कलेक्शन

FunPic_20240612_113939273कस्बे में कई जगह अलग अलग पिकप सेंटर संचालित,

पुलिस की नाक के नीचे हो रहा सट्टा का कारोबार 

सीधे साधे युवा लालच में पड़कर हो रहे बर्बाद

हरदोई।जिले के पिहानी कस्बे में इन दिनों सट्टे का काला कारोबार चरम पर है, सट्टा पर्ची के साथ क्रिकेट सट्टा भी तेजी के साथ खेला जा रहा है।सट्टा कारोबारी के संरक्षण में कस्बे में कई जगह अलग अलग पर्ची कलेक्शन सेंटर संचालित हैं।संचालक   कस्बे में अलग अलग तरीके से सट्टा का जाल फैला रहा है।कुछ युवा स्कूटी से पर्ची पिकप करते हैं। तो वही एक ब्यूटी पार्लर में भी सट्टे का काला करोबार लगातार फल फूल रहा है।सूत्रों की माने तो कस्बे की पुलिस के साथ ही सत्ता दल के कुछ सफेद पोश नेताओं का भी गुप्त संरक्षण प्राप्त है।जिसके चलते सट्टा माफियाओं के हौसले बुलंद है।जहां योगी सरकार के सख्त निर्देश व मंशा है कि किसी भी स्थिति में जुआं, शराब,सट्टा आदि अवैध कार्य संचालित नही होंगे।लेकिन अवैध कारोबारियों जब उनके ही जिम्मेदार नेता और पुलिस संरक्षण देने लगें तो रोकेगा कौन। जबकि स्थानीय लोगों की मानें तो कस्बे के सैकड़ों परिवार भुखमरी के मुहाने पर खड़े हैं।दिनभर खून पसीने से कमाये गए मेहनत के पैसे युवा बुजुर्ग सट्टे में लुटा रहें।जिससे परिवारों में रोज मारपीट से घरों व कस्बे का माहौल खराब हो रहा है।इस माहौल में आने वाली युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है।

सूत्रों द्वारा बताये गए सट्टा संचालन सेंटर इस तरह है-----कोटकला,बड़ा चौराहा,कंजड़ तिराहा,कटरा बाजार में पान की दुकान के निकट,ब्लाक परिसर के निकट,मोहल्ला लोहानी में तो 24 घण्टे सेवा भी बताई जा रही है।

सट्टा कारोबारियों के नाम पूरी डिटेल के साथ अगली खबर में-

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां