वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सबेसर के पास रविवार की सुबह मोटर साइकिल सवार युवक की वाहन के टक्कर से मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।अनंतपुर गांव निवासी नीरज कुमार (20) पुत्र गुड्डू निवासी अनंतपुर रविवार की सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर कछवां की ओर आ रहा था। सबेसर गांव के पास पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने नीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Tags: mirzapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां