मूर्ति स्थापना के भूमि पूजन में पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री

नौहट्टा/रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित पीपड़ीह पंचायत अंतर्गत बरकट्टा बाजार में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के पूर्व विधायक हरी प्रसाद सिंह उर्फ घमड़ी सिंह मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम भरकट्टा बाजार में किया गया इस इस कार्यक्रम पर विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें बिहार सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान एवं पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम मुख्य अतिथि वह उद्घाटन करता रहे कार्यक्रम की शुरुआत गीता जोड़कर किया गया। जहां पूर्व विधायक घमडी सिंह के पत्नी कलावती कुंवर के द्वारा मंत्री की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्य किया गया। वही मंच से वक्ताओं के द्वारा पूर्व विधायक हरी प्रसाद सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। वही मंत्री जमाखन ने पूर्व विधायक को नमन करते हुए कहा कि कैमूर पहाड़ी पर विकास के लिए हम निरंतर कार्य किए मेरे विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अधौरा प्रखंड अंतर्गत सबसे ज्यादा मोबाइल नेटवर्क का प्रॉब्लम था लेकिन हमारे प्रयास से 70 से अधिक मोबाइल टावरों का कार्य प्रगति पर है इसके बाद रोहतास जिला के पीपरडीह आदि जगहों पर भी जल्द ही टावर लगाया जायेगा। बिहार सरकार मुख्य मंत्री नीतिश कुमार के अगुआई में तेजी से बिहार का  बिकास कर रहे हैं। वही पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि पीपरड़ीह पंचायत की विकास अति आवश्यक जिसमे सड़क की समस्या रोहतास अधौरा पथ बन जाने से काफी हद तक दूर हो जाएगी। साथ ही बरकटा बाजार को विकसित करने और पिपरडीह के बिकास के लिए जिप सदस्य को कहा की आप एस्टीमेट बना कर दीजिए पंचायती राज की ओर से एक करोड़ रूपया की अतिरिक्त राशि पीपरडीह पंचायत के विकास के लिए दिया जाएगा।वही मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि कैमूर के इस वनांचल क्षेत्र को कुछ अधिकारी एवं कुछ लोग टाइगर रिजर्व करने के प्रयास में हैं। लेकिन आपका आशीर्वाद से हमारा प्रयास रहेगी कि यह टाइगर रिजर्व ना हो। क्योंकि आज तक यहां कोई बाघ नही दिखा। सिर्फ बिकास की राह को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर अतिथि जिप सदस्य सुदामा राम, आयोजन क्रता जिप सदस्य अधौरा राज कुमार सिंह, मंदसौर अंसारी रामदुलार सिंह सुदामा उरांव मुखिया योगेंद्र उरांव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नगरी अयोध्या में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को यहां...
BU : युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना हस्त शिल्प मेला
Lucknow : कांग्रेस के युवराज जनता का मूड़ समझने में विफल : केशव प्रसाद मौर्य
Noida: सीएम के सख्त रुख के बाद एक्शन में पुलिस, जीरो प्वॉइंट पर धरना दे रहे किसान गिरफ्तार
मुख्यमंत्री नेअयोध्या में किया 43वें रामायण मेला का शुभारंभ
विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल
रंगदारी न देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की बुरी तरह किया पिटाई, रूपए भी लूट लें भागे !