राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो में 24 पदक प्राप्त कर बेगूसराय बना टॉप चैंपियन

 राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो में 24 पदक प्राप्त कर बेगूसराय बना टॉप चैंपियन

बेगूसराय । कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय के मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन आयु वर्ग-19 के मुकाबले खेले गए।

जिसके 40 किलो वजन वर्ग में प्रियंका कुमारी लखीसराय को गोल्ड मेडल, अंशु कुमारी नवादा को सिल्वर मेडल, रितु कुमारी जमुई को ब्रॉन्ज मेडल, मुस्कान कुमारी बेगूसराय को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 40 से 42 किलो वजन वर्ग में मिली कुमारी बेगूसराय को गोल्ड मेडल, अनुष्का कुमारी मुजफ्फरपुर को सिल्वर मेडल, प्रिया शाइनी लखीसराय एवं मनीषा राय शेखपुरा को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

42 से 44 किलो वजन वर्ग में सृष्टि कुमारी बेगूसराय को गोल्ड मेडल, समीक्षा कुमारी भागलपुर को सिल्वर मेडल, जानवी लाल पटना एवं सानिया कुमारी शेखपुरा को ब्रॉन्ज मेडल, 44 से 46 किलो वजन वर्ग में खुशबू कुमारी ईस्ट चंपारण को गोल्ड मेडल, जीनी खातून भागलपुर को सिल्वर मेडल, रश्मि कुमारी बेगूसराय एवं हनी कुमारी मुजफ्फरपुर को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

 

46 से 49 किलो वजन वर्ग में जोया सिंह पटना को गोल्ड मेडल, दीप्ति रानी भागलपुर को सिल्वर मेडल, सृष्टि कुमारी गुप्ता शेखपुरा एवं निधि किरण मुजफ्फरपुर को ब्रॉन्ज मेडल मिला। वजन वर्ग 49 से 52 किलो वजन वर्ग में साक्षी कुमारी ईस्ट चंपारण को गोल्ड मेडल, श्वेता कुमारी शेखपुरा को सिल्वर मेडल, अंजली कुमारी सिवान एवं स्वीटी कुमारी बेगूसराय को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

52 से 55 किलो वजन वर्ग में अर्पितामा कुमारी पटना को गोल्ड मेडल, पूनम कुमारी गोपालगंज को सिल्वर मेडल, गीता कुमारी बेगूसराय एवं तरन्नुम खातून वैशाली को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 55 से 59 किलो वजन वर्ग में सृष्टि राज बक्सर को गोल्ड मेडल, अनामिका कुमारी बेगूसराय को सिल्वर मेडल, साक्षी कुमारी मुजफ्फरपुर एवं ममता कुमारी भागलपुर को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

59 से 63 किलो वजन वर्ग में मृदुला ठाकुर पटना को गोल्ड मेडल, दीक्षा मणिराज बेगूसराय को सिल्वर मेडल, मानसी रानी लखीसराय एवं सोनाली कुमारी गोपालगंज को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 63 से 68 किलो वजन वर्ग में दीक्षा कुमारी मुजफ्फरपुर को गोल्ड मेडल, वजन वर्ग 68 किलो से अधिक सृष्टि कुमारी शेखपुरा को गोल्ड मेडल तथा शताक्षी झा पटना को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।

बेगूसराय जिला की टीम ने आठ गोल्ड, सात सिल्वर और नौ कांस्य पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। पटना की टीम ने सात स्वर्ण, एक रजत तथा चार कांस्य पदक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। शेखपुरा की टीम ने तीन स्वर्ण, चार रजत एवं आठ कांस्य पदक जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बेगूसराय, द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए पटना एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए शेखपुरा की टीम को डीएम ने ट्रॉफी प्रदान किया।

 

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि बिहार की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान हर जगह, बिहार की बेटियां जिले एवं राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। कला संस्कृति एवं युवा विभाग का यह प्रयास काबिले तारीफ है। जिला प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने में हर संभव प्रयास किया है। जिसका श्रेय खेल विभाग को जाता है जिला प्रशासन हमेशा खेल और खिलाड़ियों के लिए तत्पर है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

धमतरी में मतदान के दौरान हार्ट अटैक से मतदाता की मौत धमतरी में मतदान के दौरान हार्ट अटैक से मतदाता की मौत
धमतरी/रायपुर। छत्तीसगढ़ में शहरीय नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मंगलवार 11 फरवरी को मतदान हो रहा। इसी बीच धमतरी...
सड़क हादसे में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की माैत
पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
यूपीएस लागू करने की संभावनाओं पर मंथन शुरू...
प्रदेश में खनन और नशा माफिया हावी, एसडीएम पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण : राजीव बिंदल
जम्मू से कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन काे प्रधानमंत्री  17 फरवरी को दिखाएंगे हरी झंडी