मण्डलायुक्त के दौरे से पूर्व सुभाष तिराहे से हटवाये फल के ठेले व वाहन
फिरोजाबाद , मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी के निर्धारित दौरे को लेकर स्मार्ट सिटी की सड़कों व अन्य स्थानों को नगर निगम द्वारा इस तरह सजाया संवारा गया कि लोग देखकर हैरत में पड़ गये, जिस चौराहे पर हर रोज अवैध डग्गेमार वाहनों का जमावड़ा लगा रहता था। वह चौराहे आज मण्डलायुक्त के आगमन के कारण सूने दिखाई दे रहे थे।
स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गये फुटफाथ जो दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर घेर लिया जाता था वही आज वह भी खाली खाली दिखायी दे रहे थे। स्टेशन रोड पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण के लिये मण्डलायुक्त सहित जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी एकत्रित हुए थे। वही उस रोड को रँगाई का कार्य कर सुन्दर बनाने वाले कर्मचारी उसे कड़ी धूप में भी सजाने के कार्य कर रहे थे।
देश के प्रधानमंत्री रेहड़ी पटरी वालो को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे है। लेकिन फिरोजाबाद में मण्डलायुक्त के निरीक्षण के कारण उनको पटरी पर खड़ा होने से मना कर दिया गया था।
अब देखना यह होगा कि जिन फुटफाथो को आज निरीक्षण के दौरान खाली कराया गया था, क्या वह अब रोजाना भी खाली नजर आयेंगे। और लोग उनका इस्तेमाल पैदल चलने के लिये कर पायेंगे।
टिप्पणियां