आयुष्मान भव: साप्ताहिक मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन
सीएचसी सिरौलीगौसपुर में 650 फुट फाल के सापेक्ष देखे गए 150 मरीज
On
बाराबंकी। शासन के निर्देशानुसार सी एच सी सिरौलीगौसपुर अधीक्षक के नेतृत्व में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत साधारण मरीज गर्भवती महिलाओं की जांच हेल्थ ए टी एम जांच लैब जांच आयुष्मान कार्ड आदि को मिला करके 650 फुट फाल के सापेक्ष 150 मरीजों की जांचें करके उनमें दवाओं का वितरण किया गया।आयुष्मान भवः साप्ताहिक स्वास्थ्य मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन सीएचसी सिरौलीगौसपुर अधीक्षक के नेतृत्व में डाक्टर देवेन्द्र सिंह डॉ अफजल नोमानी डाक्टर सन्तोष शुक्ला डाक्टर रश्मी सिंह चीफ फार्मासिस्ट अमित ने 150 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी यहां का फुट फाल 650 रहा हैं।इस मौके पर शिवाकांत मिश्रा चन्द्रेश वर्मा, शैलेश रावत अभय प्रताप सिंह जोगिन्दर कुमार मौर्य अनूप कुमार जायसवाल छाया गौतम,राजू राजेश कुशवाहा आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य मेले में सहयोग प्रदान किया।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कस्बा बदोसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट राम प्रताप मिश्रा एल ए राम तीरथ गौतम वार्ड बॉय त्रिभुवन सिंह एएनएम कौशल्या देवी एलटी शुभम अवस्थी धीरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में कुल 105 मरीजों की जांच करके उनमें सर्दी जुकाम बुखार से संबंधित दवाओं का वितरण किया गया यहां का फुट फाल 350 रहा। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में डॉ अन्विता पांडे वार्ड बॉय राजबहादुर की मौजूदगी में 53 मरीज देख कर के उनमें दवाओं का वितरण हुआ फुट फाल 200 रहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर में डॉक्टर जगदीश फार्मासिस्ट वीरेन्द्र कुमार श्री वास्तव एल टी राधा गुप्ता वार्ड ब्वाय शिवाकान्त सिंह की मौजूदगी में 55 मरीज देखे गए। फुट फाल 200 रहा।
इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ ही साथ सर्दी जुखाम बुखार तथा मच्छर जनित बीमारियां तेजी के साथ अपने पांव पसार रही हैं इसलिए आप सभी लोग साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें मच्छरों से बचने के लिए फुलस्तीन के कपड़े पहनने के साथ ही साथ रात में मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें उबला हुआ पानी पिए अपने घरों में पुराने टायरो डब्बों गमलो में पानी न एकत्रित होने दे बुखार आने की बार-बार शिकायत होने पर अपनी जांच अवश्य कराएं जिससे समय पर उपचार मिल सके। यदि कहीं पर भी स्वास्थ संबंधी कोई समस्या है तो मुझे समय रहते सूचित करें शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 00:10:22
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन,...
टिप्पणियां