अतिक्रमण हटाने के लिए असम सरकार उठाएगी जरूरी कदम

असम राज्य (Government of Assam) में पहली बार मठों की भूमि को अतिक्रमण कराने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। असम मुख्यमंत्री सरमा सरकार (Government of Assam) अतिक्रमण हटाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।

पिछले साल असम सरकार ने परिषद के विधायक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया, इसमें भाजपा विधायक सदस्य थे।

11 जिलों में स्थित 303 मठों का आयोग ने दौरा किया और जानकारी के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। नागांव जिले के मठों को धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की सिफारिश की गई।

साथ ही आयोग ने सतरा भूमि को तत्काल अतिक्रमण मुक्त करने की सिफारिश की है।