छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों में सुबह 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों में सुबह 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान

रायपुर।छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों में सुबह 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान हुए है। राजनांदगांव में 32.99 प्रतिशत,कांकेर में 39.38 प्रतिशत तथा महासमुंदमें 34.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। बालोद में मतदान केंद्र में 90 साल की बुजुर्ग मतदाता व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंचीं। गरियाबंद के धुर नक्सल क्षेत्र आमामोरा, ओढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है। यह दोनों धुर नक्सल क्षेत्र 1200 फीट ऊंची पहाड़ी पर बसे हैं। दोनों मतदान केन्द्रों में 1 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। अलबेलापारा की महिला मतदाता वर्षा सिन्हा बारात आने से पहले ,हल्दी रश्म के बाद मतदान करने पहुंचीं ।कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ओड़ियाकला मतदान केंद्र में नव विवाहित वर वधु रामेश्वर मरकाम ने मतदान किया और सेल्फी भी ली।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 185 कचांदुर में दूल्हे दुगेश चन्द्राकर की बारात आज निकलने वाली है। बारात जाने से पहले दूल्हा अपने पिता के साथ कचांदुर के बूथ नंबर 185 पहुंचा और वोट डाला।

कांकेर में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने कोरर में मतदान किया।वहीं कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने मंदिर दर्शन के बाद वोट डाला। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा में मतदान किया।कवर्धा में ही पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी मतदान किया। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के उदंती अभ्यारण्य के कई गांवों में मतदान का बहिष्कार हो रहा है।इसकी सूचना के बाद आला अफसर गांव में पहुंचे।जहां बम्हनीझोला मंडी में ग्रामीणों के साथ अफसर चर्चा कर रहे हैं।वहीं एसपी अमित तुकाराम कांबले भी मौजूद हैं।गरियाबंद जिले के कोयबा, नागेश, साहेबीनकछार, गरीबा के बूथ में आने वाले 9 गांवों के मतदाता मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। चुनाव से पहले 30 से ज्यादा गांवों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया था। लेकिन अन्य जगह प्रशासन मतदाताओं को मनाने में सफल रहा बाकी जगह लोग अब भी अड़े हुए हैं।


Tags:

About The Author

Latest News

जंगलों की आग को शांत करने के लिए मैदान में उतरी सेना जंगलों की आग को शांत करने के लिए मैदान में उतरी सेना
देहरादून: जंगलों का लगी आग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग की लपटे पौड़ी जिला मुख्यालय...
अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश हाईकोर्ट से रद्द
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नामांकन के अंतिम दिन 13 व्यक्तियों द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल।
प्रेक्षक द्वारा कंट्रोल रूम, एमसीएमसी, परमीशन सेल, वेयर हाउस एवं एकल खिड़की का किया गया निरीक्षण।
ब्यय प्रेक्षक द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता आदि का लिया गया जायजा।