एशिया के सबसे बड़े वैगन मरम्मत कारखाना ने मनाया 128 वां स्थापना दिवस
वर्कशॉप के 25 रेल कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
On
झाँसी। एशिया के सबसे बड़े वैगन मरम्मत कारखाना ने 128 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पीसीएमई उत्तर मध्य रेल अनिमेष कुमार सिन्हा द्वारा 25 कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड से प्राप्त मेंबर एमटीआरएस का प्रशस्ति पत्र दिया गया।वैगन मरम्मत कारखाना झांसी में कर्मचारी सुपरवाइजर एवं अधिकारियों के सम्मिलित प्रयास से श्रमदान के द्वारा स्क्रैप से कई ऐतिहासिक इमारतों की प्रतिकृतियां तैयार की गई हैं, जिनमें इंडिया गेट, ताजमहल, गेटवे ऑफ इंडिया, कुतुब मीनार, लक्ष्मण झूला और रोटेटिंग ग्लोब प्रमुख हैं। इसके अलावा स्क्रैप से मुक्त की गई भूमि पर सुंदर बाग बगीचे एवं तालाब का निर्माण किया गया है।
साथ ही बटख, खरगोश, कबूतर इत्यादि पक्षियों का पालन भी किया गया है ,इसके अलावा रेलवे के हेरिटेज महत्व के इंजन, कोच इत्यादि भी रखे गए हैं।
उपरोक्त सभी का निरीक्षण विगत में सदस्य रेलवे बोर्ड एमटीआरएस नवीन कुमार द्वारा किया गया था, उन्होंने कारखाने के सुंदरीकरण और हेरीटेज पार्क में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र हेतु आश्वासन दिया था, जो कि रेलवे बोर्ड से प्राप्त होने के उपरांत, 25 नवंबर 2023 को झांसी कारखाने के 128 में स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यालय प्रयागराज से पधारे, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा द्वारा सभी चयनित कर्मचारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
उपरोक्त सभी का निरीक्षण विगत में सदस्य रेलवे बोर्ड एमटीआरएस नवीन कुमार द्वारा किया गया था, उन्होंने कारखाने के सुंदरीकरण और हेरीटेज पार्क में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र हेतु आश्वासन दिया था, जो कि रेलवे बोर्ड से प्राप्त होने के उपरांत, 25 नवंबर 2023 को झांसी कारखाने के 128 में स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यालय प्रयागराज से पधारे, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा द्वारा सभी चयनित कर्मचारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में गौरव डिप्टी सीएमई, अनिल अवस्थी, सेवा निवृत सहायक कार्य प्रबंधक, सुनील शर्मा, विनोद सरावगी , रामग्वाल सिंह, अशोक नामदेव, एन के जैन , सी एल पटेल, गोपाल रायकवार , शिवम यादव, जयंत तिवारी, सुनील कुमार, राजेश कुमार, श्रीराम निवास , सी पी जैन, राम नगीना यादव, मनोज कुमार, नवल किशोर शर्मा , सुदामा प्रसाद राय, मुकेश कुमार, अजय कुमार, अशोक देवांगन , रुस्तम, करनसी मईना एवं स्वर्गीय अशोक गुप्ता एस एस ई वेल्डिंग को मरणोपरांत उनके विशेष योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया, जिसे उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम गुप्ता ने ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक वैगन मरम्मत कारखाना झांसी अजय श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबंधक सीएमएलआर बी के पांडे, तथा मुख्य कारखाना प्रबंधक आरसीएनके अतुल कनौजिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
27 Mar 2025 23:28:09
कौशाम्बी। जिले में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर
टिप्पणियां