कार्यभार सँभालते ही बीडीओ कांधला ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।
On
शामली- ज़िला दिव्याँगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री अंशुल चौहान द्वारा खंड विकास अधिकारी कांधला के रूप में भी अतिरिक्त प्रभार सम्भाला है। ज़िले स्तर पर अपनी उन्नत कार्यशैली और सोशल मीडिया पर अत्यधिक सक्रिय रहने वाले अंशुल चौहान जी ने खंड विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालते ही जनज़ागरुकता बढ़ाने हेतु कार्य प्रारंभ करने शुरू कर दिये है।
इस संबंध में उन्होंने जनसामान्य घर बैठे ही अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है ,इस हेतु बीडीओ हेल्पलाइन नंबर 8791491011 जारी किया जा रहा है। यह एक व्हाट्सएप नंबर है, इस पर किसी भी समस्या के समाधान हेतु या किसी योजना के विषय में विस्तार से जानकारी हेतु मैसेज करना होगा तत्काल समाधान होगा। प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्री अंशुल चौहान ने बताया कि बहुत से लाभार्थी जो बुजुर्ग है,दिव्याँग है और दफ़्तर आने में असमर्थ है,उनके लिए यह सुविधा बहुत ही लाभकारी होगी।
इसके अलावा इस व्हाट्सएप नंबर पर अन्य कोई भी व्यक्ति पेंशन, केवाईसी, आवास,शौचालय,राशन,छात्रवृत्ति,दिव्याँग प्रमाण पत्र,दिव्याँग सहायक उपकरण,दिव्याँग बस व रेल पास, कन्या सुमंगला, स्पॉन्सरशिप,सामूहिक विवाह योजना,पिछड़ा,दिव्याँग व श्रम विभाग की अन्य शादी अनुदान योजनाएँ,आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि इत्यादि बहुत सी योजनाओं की जानकारी,इनके आवेदन व स्टेटस के संबंध में घर बैठे ही जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 14:02:56
कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान...
टिप्पणियां